Ishan Kishan IPL 2025 Team and Price: एक-एक दिन कर IPL 2025 पास आ रहा है, RCB से लेकर CSK और KKR समेत सभी 10 टीमों को लेकर फैंस के अंदर रोमांच भरा हुआ है। सीजन का पहला मैच KKR और RCB के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। सीजन की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक वीडियो क्लिप साझा किया है, जिसमें ईशान किशन ग्रैंड एंट्री लेते दिख रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 सीजन की शुरुआत से पहले अपनी टीम को सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से हाइप करने में जुटी है। अब इस फ्रैंचाइजी ने 'Our Kick, Style, Spice' गाना बनाया है, जो Ishan Kishan को समर्पित है। वीडियो बैकग्राउंड में चल रहा म्यूजिक तेलुगू भाषा में है और सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।

SRH के पोस्टर बॉय Ishan Kishan

IPL 2024 की फाइनलिस्ट टीम सनराइजर्स हैदराबाद ऐसा लगता है जैसे वह ईशान किशन को अपना पोस्टर बॉय बनाने में लगी है। वायरल हो रहे वीडियो में ईशान को स्पाइस यानी तड़के की संज्ञा दी गई है। उन्होंने कैमरा पर ऑटोग्राफ भी दिया। कमेन्ट सेक्शन में SRH के फैंस बहुत उत्साहित दिख रहे हैं कि इस बार ईशान हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन साल 2018 से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे। मगर IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व MI ने किशन को रिलीज कर दिया था। उनका ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रहा था, लेकिन कई टीमों के बीच जद्दोजहद के बाद SRH ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था। उन्होंने अब तक अपने IPL करियर में 105 मैच खेलते हुए 2,644 रन बनाने के साथ-साथ 16 हाफ-सेंचुरी भी लगाई हैं। एक विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने अपने करियर में 51 कैच और 5 स्टंप आउट किए हैं।

IPL 2025 के लिए SRH का पूरा स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम जैम्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, कमिंदन कारसे, कामिंदन कारसे, सचिन बेबी

Read More Here:

"25-30 रन बनाकर..." Rohit Sharma पर सुनिल गावस्कर का तीखा प्रहार, गौतम गंभीर के स्टेटमेंट को भी दिया चैलेंज

IND vs PAK सीरीज हुई कन्फर्म? पाकिस्तान पहुंचे राजीव शुक्ला ने कर दी मेजबानी की तारीफ!