Table of Contents
T20 World Cup 2026: मौजूदा समय में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय खिलाड़ी इस वक्त काफी व्यस्त है। इसके बाद टीम इंडिया का कार्यक्रम काफी लंबा नजर आ रहा है। आपको बता दे कि इस साल टीम इंडिया को कई अहम सीरीज और टूर्नामेंट खेलने है,
लेकिन अगले साल जो टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) होना है, वह कई मायने में अहम होगा, जहां 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद एक बार फिर से भारत की नजर अपनी बादशाहत को कायम रखने पर होगी जिसके लिए टीम में मजबूत खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
T20 World Cup 2026 के लिए इन खिलाड़ियों को मौका

आने वाले समय में देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ज्यादातर युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में जोड़ दे रही है जो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने का काम कर रहे हैं। यही वजह है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे। कुल मिलाकर मैनेजमेंट यहां युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के एक बेहतरीन मिश्रण को उतारना चाहती है।
सूर्या होंगे कप्तान
टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद से ही देखा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारत का प्रदर्शन भी शानदार है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में भी नियमित रूप से सूर्यकुमार यादव ही भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे। वहीं उप कप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है जो इस वक्त वनडे फॉर्मेट के भी उप कप्तान है। इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से कई दफा हर किसी को प्रभावित किया है।
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उप कप्तान), साई सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।