काफी लंबे समय के बाद क्रिकेट फैंस को यह नसीब हो रहा है कि क्रिकेट को अब ओलंपिक (Olympic 2028) में शामिल किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा इसकी पुष्टि की गई है कि पहली बार 128 वर्षों में ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हुई है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग इन खेलों में हिस्सा लेती नजर आएगी।

प्रत्येक स्पर्धा में कुल 90 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो टी-20 फॉर्मेट में 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाला है। देखा जाए तो टी-20 फॉर्मेट के लिए कहीं ना कहीं अभी से ही टीम स्पष्ट हो चुकी है कि किन खिलाड़ियों को ओलंपिक 2028 के लिए टीम इंडिया में चुना जाएगा।

Olympic 2028: सूर्यकुमार करेंगे कप्तानी

Olympic 2028

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीतने के बाद से ही देखा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव पर मैनेजमेंट भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी दे रही है और बतौर कप्तान सूर्या ने शानदार प्रदर्शन कर दिखाया भी है। उनकी कप्तानी में भारत ने कई महत्वपूर्ण मुकाबले जीते हैं जहां ओलंपिक 2028 (Olympic 2028) में भी वो भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे, जिनके साथ शुभमन गिल को उप कप्तान की भूमिका के लिए रखा जा सकता है।

इन दोनों ही खिलाड़ियों के अंदर टी-20 फॉर्मेट में बड़े-बड़े कारनामे करने की क्षमता नजर आती है। हालांकि ओलंपिक में क्रिकेट के लिए योग्यता मानदंड अभी तय नहीं किए गए हैं। टेस्ट और वनडे प्रारूप के विपरीत टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग 100 देशों द्वारा खेला जाता है जिससे योग्यता प्रक्रिया एक दिलचस्प चुनौती बन सकती है।

नजर आएंगे ये खिलाड़ी

ओलंपिक 2028 (Olympic 2028) शुभ्मन गिल और यशस्वी जयसवाल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे। वहीं मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रियान पराग, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों पर होगी। आपको बता दे कि आने वाले समय में टीम इंडिया को टी-20 फॉर्मेट में कई अहम टूर्नामेंट और सीरीज खेलने हैं।

उसके बाद ओलंपिक का आयोजन होना है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपने आप को साबित करें तभी जाकर इस मेगा इवेंट के उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल पाएगा।

Olympic 2028 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभ्मन गिल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह।

Read Also: ....तो इस कारण कोहली ने Karun Nair को किया था टीम से ड्रॉप, 8 साल बाद अनिल कुंबले ने इस गहरे राज से उठाया पर्दा!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।