दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले अभी बेंगलुरु और अनंतपुर में खेले जा रहे है। इस बार के दलीप ट्रॉफी में काफी सारे बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है। इन अनुभवी खिलाड़ियों के बीच पहले मुकाबले में युवा मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सभी को अपने प्रदर्शन से इम्प्रेस किया है।
मुशीर खान ने इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ एक विशालकाय शतक जड़ा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। इस पारी में सारे ही बल्लेबाज़ परेशानी का सामना कर रहे थे लेकिन मुशीर खान ने इस मुश्किल परिस्तिथि में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी।
Musheer Khan की सूर्यकुमार यादव ने की तारीफ:
मुशीर खान ने इंडिया ए के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 373 गेंदों में 181 रनों की पारी खेली है। उनकी इस पारी में 16 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले मुशीर खान पहले बल्लेबाज बने है। उनकी पारी की अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही हैं।
इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनकी तारीफ की है। उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा “ मुशीर खान क्या शानदार पारी खेली है। नवदीप सैनी ने भी काफी अच्छा समर्थन दिया है। इस प्रदर्शन को जारी रखने के लिए ड्यूटी के बाद प्रैक्टिस करनी है, जितनी ड्यूटी उतनी प्रैक्टिस।"
Navdeep Saini ने भी खेली थी शानदार पारी
इंडिया बी और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में इंडिया बी की खराब शुरुआत हुई थी। इंडिया बी ने एक समय पर 94 रनों पर ही 7 विकेट गवा दिए थे। इसके बाद मुशीर खान के साथ नवदीप सैनी ने कमाल की साझेदारी की थी जिस कारण इंडिया बी एक अच्छे स्कोर तक पहुँच पाई थी। नवदीप सैनी ने इस पारी में 54 रनों की पारी खेली है और इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का मारा है। इन दोनों की साझेदारी की मदद से इंडिया बी ने पहली पारी में 321 रन बना दिए है।
READ MORE HERE:
ऋषभ पंत का धाकड़ कैच लेते हुए Shubman Gill हुए चोटिल, जानिए चोट के बाद क्या हुआ? वीडियो वायरल
Axar Patel ने ठोके 86 रन, फिर भी श्रेयस अय्यर की टीम 164 रनों पर हुई ऑल आउट
Ravindra Jadeja की हुई राजनीति में एंट्री, बीजेपी में हुए शामिल
PAK vs ENG: शर्मनाक हार के बाद के अब इंग्लैंड के खिलाफ घर में नहीं खेलेगा पाकिस्तान