Suryakumar Yadav Broke Virat Kohli Record: सूर्यकुमार यादव ने टी20 मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की, लेकिन मैच कम होने के कारण वे कोहली से इस मामले में आगे निकल गए – यह कहना भी गलत नहीं होगा। उन्होंने 28 जुलाई 2024 (शनिवार) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ भारत के पहले टी20 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। 33 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने यह उपलब्धि तब हासिल की, जब मेहमान टीम ने चरिथ असलांका की टीम को 43 रनों से हराया।
Suryakumar Yadav Broke Virat Kohli Record
आपको बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली के अलावा, सबसे ज्यादा POTM पुरस्कार जीतने वालों की सूची में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, भारत के रोहित शर्मा और मलेशिया का नाम भी वीरनदीप सिंह शामिल है। विराट और रोहित अपने इस आंकड़े में कोई इजाफा नहीं करेंगे, क्योंकि वे वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले चुके हैं।
- सूर्यकुमार यादव – 16 (69 मैच)
- विराट कोहली – 16 (125 मैच)
- सिकंदर रजा – 15 (91 मैच)
- मोहम्मद नबी – 14 (129 मैच)
- रोहित शर्मा – 14 (159 मैच)
- वीरनदीप सिंह – 14 (78 मैच)
For leading from the front with the bat, #TeamIndia Captain Suryakumar Yadav becomes the Player of the Match 🏆👏
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/Ccm4ubmWnj… #SLvIND | @surya_14kumar pic.twitter.com/s2LGOFsrsw
Suryakumar Yadav ने दिखाया कमाल
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सीरीज के पहले मैच में अपने खेल के शीर्ष पर थे। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 26 गेंदों पर 08 चौकों और 02 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 07 विकेट के नुकसान पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ 76 रनों की साझेदारी भी की, पंत ने 33 गेंदों पर 06 चौकों और 01 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार और पंत ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शानदार शुरुआत के बाद ही पारी को संभाला। यहीं से जीत का अंतर भी निकला।
READ MORE HERE :
IND vs SL Match Highlights: सूर्या और गंभीर का जलवा, भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 में करारी शिकस्त
Paris Olympics 2024: हॉकी में भारत जीतेगा मेडल! पहले मैच टीम इंडिया ने 3-2 से दर्ज की इतिहासिक जीत
Suryakumar Yadav ने पहली जीत के बाद जीता फैंस का दिल, इन खिलाड़ियों को बताया जीत का कारण!
Suryakumar Yadav के अर्धशतक पर नए कोच गंभीर के रिएक्शन वायरल, देखें वीडियो