अभी-अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति हुई है और अब IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 को लेकर चर्चाएं भी शुरु हो गई हैं. ये चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है और ऑक्शन के बाद IPL 2025 में लीग की सभी 10 टीमें बिल्कुल अलग दिखाई देंगी.
बता दें कि पिछले सीजन में LSG के ओनर संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच काफी बहस हुई थी और गोयनका ने सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद राहुल पर गुस्सा निकाला था. इस घटना के बाद ये लगभग तय हो गया था कि राहुल अगले सीजन में इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में अब लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से बड़ा हिंट मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव LSG में शामिल हो सकते हैं. चर्चा है कि सूर्यकुमार यादव अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं और संभवत: नीलामी में आने से पहले ही LSG उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है और कप्तान भी बना सकती है.

बतौर कप्तान सूर्या का रिकॉर्ड

फिलहाल सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं. गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही सूर्या को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वहीं, वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या की कप्तानी में ही टी 20 सीरीज खेली थी और इन दोनों सीरीज में भारतीय टीम विजयी रही थी. इस तरह सूर्या बतौर कप्तान अपनी क्षमता अंतराष्ट्रीय स्तर पर साबित कर चुके हैं. बात अगर आईपीएल करियर की करें तो सूर्यकुमार यादव 2012 से आईपीएल खेल रहे हैं. अबतक 150 मैचों में 2 शतक और 24 अर्धशतक लगाते हुए 145 से उपर की स्ट्राइक रेट से वे 3594 रन बना चुके हैं.

READ MORE HERE:

"मुझे उन्हें बोलिंग करनी है.." ज़ारा जेटली ने Virat Kohli के बारे में क्या कहा?

वर्ल्ड कप हीरो Yuvraj Singh पर बनेगी फिल्म, हुई घोषणा!

BGT Trophy: पैट कम्मिंस और नेथन लायन है तैयार, क्या बोला भारत के खिलाफ

"वो अलग ही फॉर्म में..." सचिन तेंदुलकर ने Rohit Sharma की बल्लेबाज़ी और फॉर्म की जमकर की तारीफ

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।