1 टेस्ट खेलने के बाद ही टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए सूर्या, 2 और खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज

WTC Final के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ड्रॉप कर दिया गया है। सूर्या को टेस्ट टीम में कोई जगह नहीं मिली है।

author-image
By Akhil Gupta
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav, image twitter

New Update

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम की कमान अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे, जबकि चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में अजिंक्य रहाणे की भी वापसी हुई है। हालांकि, हैरान करने वाली बात तो ये है कि भारतीय स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ड्रॉप कर दिया गया है। सूर्या को टेस्ट टीम में कोई जगह नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें- WTC Final के लिए टीम इंडिया घोषित, अजिंक्य रहाणे की वापसी; राहुल भी टीम में

WTC Final

फरवरी में किया था डेब्यू 

आईपीएल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सूर्यकुमार को टेस्ट डेब्यू का मौका मिका था। नागपुर में खेले गए इस टेस्ट मैच में सूर्या बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। अपनी डेब्यू पारी में वह 20 गेंदों पर 8 रन ही बना सके। इसके बाद सीरीज के बाकी 3 मैचों में भी वह स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन प्लेइंग-11 में उनको खेलने का मौका नहीं मिला। माना जा रहा था कि WTC Final के लिए भी वह टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ेंगे, लेकिन ऐसा देखने को न मिला।

पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर और जाने माने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं। भारतीय स्क्वॉड सामने आने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 

''मैं रहाणे के चयन से खुश हूं, लेकिन पहले सूर्या को अंदर लाना और फिर बाहर कर देना.. ये समझ में नहीं आता?? सेलेक्ट क्यों किया...कर लिया तो एक मैच के बाद ड्रॉप क्यों किया?''

दो और खिलाड़ी हुए बाहर 

सूर्यकुमार के अलावा भारतीय टेस्ट टीम से चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी बाहर किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि, दोनों को ही उस टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला था। 

लेकिन कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले अपने आखिरी टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। कुलदीप ने उस मैच में 8 विकेट लेने के अलावा बल्ले से भी 40 रन की अहम पारी खेली थी। 

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में रहाणे की वापसी के बाद खुशी से झूम छठे फैंस, ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता

ew

WTC Final के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ये भी पढ़ें- 'मेरा सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है...', KKR के खिलाफ जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने भरी हुंकार

#Kuldeep Yadav #ishan kishan #team india #India vs Australia #Aakash chopra #Suryakumar Yadav #wtc final #wtc 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe