Syed Mushtaq Ali Trophy में सूर्या ने गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे, Suryakumar Yadav ने खेली तूफानी पारी

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 में मुंबई के लिए खेलते हुए स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने बेहतरीन पारी खेली है। सूर्या ने इस मैच में शतकीय पारी खेलग है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav batting in Syed Mushtaq Ali Trophy

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Suryakumar Yadav batting in Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत के टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाए हैं। बता दें कि मौजूदा समय में भारत का घरेलू टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है। ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है और इस इवेंट में सूर्या मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई दिए।

सूर्या हाल ही में भारतीय टीम की टी-20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आये। ऐसे में वे इस टूर्नामेंट के शुरू के मैचों में नहीं खेल सके थे लेकिन अब वे वापसी कर चुके हैं और मुंबई के लिए घरेलू इवेंट में खेल रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

Suryakumar Yadav ने खेली शानदार पारी 

सर्विसेस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने अर्धशतक लगाया। इस मैच में सूर्या ने आक्रामक बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सूर्या ने इस मुकाबले में 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मुंबई को अच्छे स्कोर तक पहुँचाया।

सूर्या ने सर्विसेज के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मैच में 46 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी पारी का ही नतीजा था कि मुंबई की टीम ने 190 से अधिक रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।

मुंबई ने मुकाबले में दर्ज की जीत 

इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। मुंबई के लिए सूर्या के अलावा स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी शानदार बैटिंग की और उन्होंने 36 बॉल पर नाबाद 71 रनों की पारी खेली। इस दौरान दुबे ने 2 चौके और 7 छक्के जड़े। तो वहीं गेंदबाजी के दौरान शार्दुल ठाकुर के 4 विकेट की मदद से 39 रनों से जीत दर्ज की।

 

REAM MORE HERE:

 

कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब

आईपीएल 2025 में Rishabh Pant किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, संजीव गोयनका ने किया खुलासा

10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के Jayden Seales ने रचा इतिहास, गेंदबाजी करते हुए तोड़ डाला पिछले 46 सालों का रिकॉर्ड, बुमराह भी नहीं कर सके ये कारनामा

#syed mushtaq ali #Suryakumar Yadav
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe