दस लग्जरी कार और आलीशन घर के मालिक हैं Suryakumar Yadav, उनकी टोटल नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप!

पिछले चार साल में भारतीय क्रिकेटर सूर्या की नेटवर्थ में बहुत ही तेजी से इजाफा हुआ है। तो आइए जानते हैं कि उनकी कुल नेटवर्थ क्या है और वह किन जरियों से कमाई करते हैं।

New Update
Cricket

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की करोड़ों में है नेटवर्थ

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का आज (13 सितंबर) जन्मदिन है। वह आज 34 साल के हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, उनका जन्म 14 सितंबर 1990 में मुंबई में हुआ था। हालांकि, वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं। बता दें कि 31 साल की उम्र में साल 2021 (जनवरी) में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सूर्या की नेटवर्थ में भारी इजाफा हुआ है। तो आइए जानते हैं कि उनकी टोटल नेटवर्थ क्या है और वह किन जरियों से कमाई करते हैं?

कितनी है सूर्या की टोटल नेटवर्थ?

आपको बता दें कि पिछले चार साल में सूर्या की नेटवर्थ में बहुत ही तेजी से इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल सूर्यकुमार यादव 60 से 65 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं। दरअसल, सूर्यकुमार यादव को BCCI ने ग्रेड-बी का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। नतीजन, बोर्ड सालाना उन्हें 3 करोड़ रुपये देता है। इसके अलावा उन्हें हर वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए तीन लाख रुपये फीस भी मिलती है। साथ ही मैच अवॉर्ड और रिवॉर्ड में लाखों रुपए की राशि मिलती है।

वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सूर्या फिलहाल मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं। जानकारी के मुताबिक, उनको मुंबई इंडियंस सालाना 9 करोड़ रुपये देती है। सूर्या मुंबई के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से भी खेल चुके हैं। ऐसे में वह अब तक IPL से लगभग 32 करोड़ रुपये कमा चुके हैं।

सूर्यकुमार यादव कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वह जियो सिनेमा, रॉयल स्टैग, यूनीस्कॉलर्स, मैक्सिमा स्मार्टवॉच, रिबॉक, ड्रीम11, पिंटोला, बोल्ट ऑडियो और एएस कंपनी के विज्ञापन करते हैं, जिससे वह ढेर सारा पैसा कमाते हैं। साल 2022 तक सूर्या की प्रति विज्ञापन फीस सालना 65 लाख रुपये थी, लेकिन फिलहाल वह प्रति ब्रांड करीब 1 से 2 करोड़ रुपये सालाना फीस वसूलते हैं। इस कमाई के अलावा सूर्यकुमार यादव ने कुछ स्टार्टअप में भी निवेश किया है, जिससे उनकी अच्छी इनकम होती है।

दस लग्जरी गाड़ियां हैं सूर्या के पास

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव लग्जरी गाड़ियों के बहुत शौकीन हैं। उनके पास मर्सिडीज-बेंज (2.15 करोड़), रेंज रोवर वेलार (90 लाख), ऑडी ए-6 (60 लाख), निसान जोंगा (15 लाख), मर्सिडीज-बेंज GLS 400 D (1.29 करोड़), BMW 5 सीरीज 53Od M Sport (74.49 लाख), हुंडई I20 (11.20 लाख), फॉर्चूनर (50.74 लाख) और मिनी कूपर S (41.20 लाख) को मिलाकर करीब दस गाड़ियां हैं।

आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव मुंबई के चेंबूर इलाके में अनुशक्ति नगर में एक लग्जरी अपार्टमेंट के मालिक हैं। जिस मकान में वह रहते हैं उसकी कीमत फिलहाल 8-10 करोड़ रुपये के बीच है। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में भी उन्होंने रियल एस्टेट में निवेश किया है।

सूर्या का इंटरनेशनल करियर

बताते चलें कि सूर्या ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 37 वनडे और 71 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान वनडे में 773 रन बनाए हैं, जबकि टी20 मुकाबलों में 2432 रन बना चुके हैं। लेकिन सूर्या ने अपने करियर में अब तक 1 ही टेस्‍ट मैच खेला है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए इस मैच में उन्‍होंने 8 रन ही बनाए थे।

सूर्या ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में साल 2010 में मुंबई के लिए डेब्यू किया था। जबकि इंटरनेशनल डेब्‍यू उन्‍होंने 31 साल की उम्र में साल 2021 में किया। उन्होंने 14 मार्च 2021 को इंग्‍लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था।

 

READ MORE HERE :

WTC 2025: कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम? देखिए समीकरण!

लड़ाई के बीच Shaheen Afridi ने पाकिस्तान चैंपियंस कप में Babar Azam को आउट कर खास अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो

क्रिकेट इतिहास में काले अक्षरों से लिखा गया 'Greater Noida Stadium' का नाम! जानिए आखिर कहाँ हुई बीसीसीआई से गलती ?

VIDEO: चेन्नई में हुई Virat Kohli और Rohit Sharma की ग्रेंड एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ़ रनों की करेंगे बारिश!

Latest Stories