आईपीएल के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद टीम वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने थी।और इसी मैच में शतकीय पारी खेल सूर्यकुमार यादव ने टीम को जीत दिलाई।साथ ही मैच के बाद उन्होंने इसे अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर शेयर भी किया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यह लम्हा मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) का कई मैच के हार के बाद पूरा हुआ जिसमें मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को एकतरफा शिकस्त दी वही इस मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 51 गेंद पर 102 की नाबाद पारी खेल के सनराइजर्स हैदराबाद का दिया हुआ लक्ष्य 173 को आसानी से 17 ओवर के अंदर ही पूरा कर दिया था। इसी दौरान सूर्यकुमार यादव ने 12 चौके और 6 छक्के जड़ के जीत अपनी टीम को दिलाई और उनका साथ दिया तिलक वर्मा ने उन्होंने 37 रन पर नाबाद रहे और दोनों ने मिलकर 143 जोड़े जो की 4 विकेट के नुकसान पर थे।
और ऐसा पहली बार हुआ है जब मुंबई इंडियंस एक जीत अपने नाम कर पाई वो भी तब जब टीम लगातार मैच हारती आ रही थी वैसे इस जीत के बाद भी प्लेऑफ में बनी हुई है। पर ये देखने वाली बात होगी की आगे के मैच टीम जीत सके गई या नहीं अभी तक तो टीम इस रेस में बनी हुई है।
Saare achievements ek taraf, woh phone call to your favourite person ek taraf.
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 7, 2024
Hai na, दादा? 🥹🫶#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @surya_14kumar pic.twitter.com/WDdIFSDBgH
वहीं इस जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी ख़ुशी अपनी पत्नी से शेयर की। वो भी वानखेड़े स्टेडियम में ही वीडियो कॉल करके जबकि उनकी पत्नी भी वहीं मौजूद थी।
A 𝐒𝐊𝐘 full of shots 😌#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #MIvSRH pic.twitter.com/tF60g7s2gB
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2024
बता दे की, मैच के बाद बात करते हुए सूर्यकुमार ने बताया की "आईपीएल में बहुत समय बाद मैंने अपना एक और शतक पूरा किया मेरी कोशिश की मैं मैच 18-20 ओवरों में खत्म कर सकूं इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक दूसरा शतक पूरा कर लिया है"।
READ MORE HERE:
DC VS RR MATCH PREVIEW- DC के लिए DO-OR-DIE मैच।
Suryakumar Yadav का जादू, SRH के खिलाफ MI का उलटफेर जानें जीत के हीरो
IPL POINTS TABLE: MI के खिलाफ SRH की हार! CSK, DC, LSG की निकली लॉटरी
World cup से पहले सूर्यकुमार यादव ने भरी हुंकार कहां ऐसे ही खेलूंगा