Suryakumar Yadav: भारत के टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म बरकरार है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में एक बार फिर वह बल्ले से योगदान देने में नाकाम रहे। 34 वर्षीय खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि पूरी श्रृंखला के दौरान ऐसा ही नजारा देखने को मिला है।
सूर्या के खराब प्रदर्शन के चलते उनकी कप्तानी पर भी अब बात आन पड़ी है। चर्चाएं हो रही हैं कि वह इस बड़ी जिम्मेदारी से हाथ धो सकते हैं। आगे इस आर्टिकल में उनके हालियां आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।
Suryakumar Yadav से छिन सकती है टी20 की कप्तानी!
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज और फैंस जिन्हें मिस्टर 360 कहते हैं, सूर्यकुमार यादव के लिए इंग्लैंड सीरीज काफी शर्मनाक गुजर रही है। दाएं हाथ के बैटर चौथे मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके। कोलकाता में खेले गए पहले टी20 के दौरान भी सूर्या शून्य पर आउट हुए थे। वहीं पूरी श्रृंखला में इस खिलाड़ी के नाम 4 मैचों को मिलाकर केवल 26 रन दर्ज है। दूसरे टी20 में सूर्यकुमार ने 12 व तीसरे टी20 में 14 रनों का योगदान दिया।
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बल्लेबाज ने पिछली 7 टी20 पारियों में केवल 52 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि उनके लिए साउथ अफ्रीका दौरा भी अच्छा नहीं गुजरा था। वहीं अब उनका खराब फॉर्म उनकी कप्तानी के आड़े आ रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं होनी लगी हैं कि एक आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज इतने समय तक कैप्टन बने कैसे रह सकता है। साथ ही कुछ लोगों का ये भी कहना है कि 2026 टी20 विश्व कप के लिए सूर्यकुमार शायद भारत के कप्तान के रूप में उपयुक्त नहीं हैं।
Read More Here:
इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी
पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला
नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट