Suryakumar Yadav Most Wins as Indian Captain in T20 Cricket: कप्तानी हर किसी के बस की बात नहीं होती, खासकर तब जब फॉर्मेट टी20 क्रिकेट का हो। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था। इसके बाद रोहित ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी सौंपी गई। इसके बाद से सूर्यकुमार ने लगातार अपनी कप्तानी साबित की है। ऐसे में अब उनकी तुलना टीम इंडिया के बड़े कप्तानों से की जा रही है।
Suryakumar Yadav Most Wins as Indian Captain in T20 Cricket
आपको बताते चलें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इतिहास में सबसे सफल भारतीय टी20 कप्तान रहे हैं। धोनी के ट्रैक रिकॉर्ड में 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतना शामिल है। धोनी ने 2014 में भारत को उपविजेता बनाने में भी मदद की थी। वह दबाव में सही निर्णय लेने, धैर्य रखने और युवा प्रतिभाओं को तराशने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे। धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को 72 में से 42 मैचों में जीत दिलाई है। वहीं, रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 में भी जीत दिला चुके हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने 62 में से 50 मैच जीते हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की है। अपनी कप्तानी में किंग कोहली ने टीम को 50 में से 32 मैचों में जीत दिलाई है। अब टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Suryakumar Yadav ने कप्तानी में बढ़ाया अपना कद
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप जीत के साथ अपनी आधिकारिक टी20 कप्तानी की शुरुआत की थी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सूर्य का रिकॉर्ड असाधारण रहा है। 2023 विश्व कप के बाद, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई सीरीज़ में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें विश्व कप की हार का बदला लेने के लिए 4-1 से जीत हासिल की। कुल मिलाकर, सूर्यकुमार ने 21 टी20आई मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 18 में जीत मिली है और केवल तीन में हार मिली है। उन्होंने न सिर्फ अपनी कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी से भी सभी का दिल जीता है। सूर्या आईसीसी के टॉप 10 टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
Read More Here:
IND vs ENG : भारतीय टीम को लगे 2 बड़े झटके, इन 2 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।