Suryakumar Yadav on Rohit Sharma Fitness: पिछले दिनों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी फिटनेस के कारण ट्रोल होते रहे हैं। उनकी फिटनेस पर सबसे पहले सवाल कांग्रेस की बड़ी नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने उठाए थे, जिन्होंने रोहित को 'फैट' कहकर संबोधित किया था। उनका कहना था कि रोहित ने इतने खराब फिटनेस स्तर से भारतीय क्रिकेट को नीचा दिखाया है। मगर अब सूर्यकुमार यादव अपने साथी खिलाड़ी के सपोर्ट में उतर आए हैं। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब रोहित शर्मा की फिटनेस को निशाना बनाया गया है।

Rohit Sharma के सपोर्ट में उतरे सूर्यकुमार यादव

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ये वही Rohit Sharma हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने पिछले 4 साल के भीतर 4 ICC फाइनल खेले हैं। यह भी सच है कि Rohit Sharma की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता था। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था।

सूर्यकुमार यादव ने कहा, "अगर आप उन्हें कप्तान के रूप में देखेंगे तो पाएंगे कि पिछले 4 साल में उन्होंने टीम इंडिया को चार ICC फाइनल खिलाए हैं। अगर कोई खिलाड़ी 15-20 साल से खेल रहा हो तो यह बहुत बड़ी बात है। मैंने उन्हें करीब से जाना है, वो बहुत कड़ी मेहनत करते हैं। मैं मानता हूं कि वो अब भी अपने गेम के टॉप पर हैं।"

Champions Trophy 2025 फाइनल पर भी बोले सूर्यकुमार यादव

Champions Trophy 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि टीम इंडिया अपनी काबिलियत अनुसार खेल पाई तो उसे ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा। सूर्य ने कहा, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि भारत की Champions Trophy का खिताब जीतेगा। हमारी टीम बढ़िया खेल रही है। मैं पहले भी बोल चुका हूं कि टीम इंडिया ने वैसा ही खेल दिखाया तो हमें जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा।"

Read More Here:

Gautam Gambhir ने फाइनल मैच से पहले Mohammed Shami के कमबैक पर दिया ये तगड़ा बयान