Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव इन दिनों रणजी ट्रॉफी में मशगूल है। दरअसल 34 वर्षीय खिलाड़ी मुंबई की ओर से क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेल रहे हैं। हरियाणा के खिलाफ इस मैच में पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में सूर्या ने बेहतरीन बल्लेबाज की। दाएं हाथ के इस बैटर ने धुआंधार अंदाज में 70 रन ठोके। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनकी पारी के ऊपर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Suryakumar Yadav ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धूम धड़ाका

सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर रणजी ट्रॉफी में पसीना बहा रहे हैं। दरअसल इस खिलाड़ी ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी ये इच्छा जाहिर की है। दरअसल 34 वर्षीय खिलाड़ी भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट के साथ-साथ रेड बॉल क्रिकेट में भी अपना योगदान देना चाहते हैं। इसी को लेकर इन दिनों वह डोमेस्टिक टूर्नामेंट में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।

हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वह मुंबई के अंतिम-11 का हिस्सा हैं। पहली पारी में ये खिलाड़ी 5 गेंदों में केवल 9 रन बनाकर चलते बने। हालांकि दूसरी इनिंग में उनका वही चिर परिचित अंदाज देखने को मिला। सूर्यकुमार ने 86 गेंदों का सामना करके 70 रन ठोके। इस पारी में 8 चौके व दो गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की।

समाचार लिखे जाने तक मुंबई ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए थे। रहाणे 88 व शिवम दुबे 30 रन बनाकर नाबाद थे।

Read More Here:

Nathan Lyon ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 550 विकेट!

IND vs ENG 2nd ODI Weather: बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे, मौसम को लेकर आ गया अपडेट

PAK vs NZ: ग्लेन फिलिप्स की शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में जड़ दिए 330 रन!

Karun Nair का शानदार प्रदर्शन जारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और शतक!