Suryakumar Yadav Set To Join Goa: आईपीएल 2025 के बीच बड़ी ही दिलचस्प खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि टेस्ट और टी20 में भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले यशस्वी जायसवाल मुंबई छोड़कर गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की तरफ देख रहे हैं। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि जायसवाल के अलावा टीम इंडिया के लिए खेलने वाले मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी मुंबई को छोड़कर घरेलू क्रिकेट के लिए गोवा शिफ्ट हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

Suryakumar Yadav भी थामेंगे गोवा का दामन?

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि Suryakumar Yadav शायद वो मुख्य शख्स है, जो बाकी खिलाड़ियों से भी गोवा की टीम ज्वाइन करने के लिए बोल रहे हैं। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले टीम इंडिया के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज तिलक वर्मा से भी गोवा ने अगले घरेलू सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है। बताते चलें कि तिलक हैदराबाद के कप्तान हैं।

गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने दिया बयान

रिपोर्ट में बताया गया कि गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) भारत से तमाम स्टार्स से आने वाले सीजन के लिए बात कर रहा है। रिपोर्ट में गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शम्भा देसाई के हवाले से कहा गया, "फिलहाल हम देश के तमाम खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। अभी मैं आपको नाम नहीं बता सकता। हम जल्द ही बाकी पेशेवर खिलाड़ियों को फाइनल करेंगे।"

जायसवाल का मुंबई छोड़ना हुआ कंफर्म

रिपोर्ट में बताया गया कि जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएसन से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के लिए बात कर ली है। सचिन शम्भा देसाई ने जायसवाल के बारे में बात करते हुए कहा, "हमने जायसवाल से 8-10 दिन पहले बात की थी। सोच-विचार करने के बाद वो हमारे पास वापस आए और अब उन्होंने अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की है। औपचारिकताएं और जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की जाएगी"

Read more:

गुजरात टाइटंस ने RCB के खिलाफ टॉस जीतकर क्यों किया गेंदबाजी का फैसला? शुभमन गिल बोले- गलतियों को कम करने पर...

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।