भारतीय क्रिकेट टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबलें में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबलें में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है लेकिन एक खिलाड़ी सरफ़राज़ खान ने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया था।

सरफ़राज़ खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबलें की दूसरी पारी में शतक जड़ा था जहाँ उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे। इसी दौरान उन्होंने अपना पहला शतक अपने नाम किया और उनके लिए एक और खुशखबरी भी देखने को मिली है।

Suryakumar Yadav ने सरफ़राज़ खान की वीडियो शेयर की

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबलें के बाद सरफ़राज़ खान को एक और खुशखबरी मिली थी जहाँ उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। सरफ़राज़ खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर कर इस चीज की जानकारी दी थी और उन्होंने अपनी ख़ुशी भी प्रकट की थी।

इसी दौरान सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए एक विडियो डाली जिसमें सरफ़राज़ खान गाने गा रहे थे और उनके साथ मौजूद लोग भी इसका आनंद उठा रहे थे और हँस भी रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरफ़राज़ खान इस गाने की गलत लिरिक्स गा रहे थे।

24 अक्टूबर से खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

इस सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस मुकाबलें में शुभमन गिल वापसी कर सकते है क्योंकि वें फिट है वहीं ऋषभ पंत भी वापिस से फिट हो चुके है। इसी कारण देखने वाली बात होगी कि भारतीय क्रिकेट टीम इस मुकाबलें में क्या बदलाव करती है या फिर सरफ़राज़ खान को ही इस मुकाबलें से बाहर बैठना पड़ेगा।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।