आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच भारत के स्टार क्रिकेटर और विश्व विजेता खिलाड़ी Suryakumar Yadav को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सूर्यकुमार घरेलू क्रिकेट में मुंबई छोड़कर अगले सीजन से गोवा के लिए खेल सकते हैं।
यह अटकलें तब और तेज़ हो गईं जब भारतीय टीम के एक अन्य सलामी बल्लेबाज ने भी घरेलू क्रिकेट में टीम बदलने का फैसला किया। हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने अब इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
Suryakumar Yadav ने मजाकिया अंदाज में दी प्रतिक्रिया
Suryakumar Yadav इन खबरों से खासे नाराज़ नजर आए, हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर गुस्सा दिखाने के बजाय सोशल मीडिया पर इन रिपोर्ट्स का मजाक उड़ाया। उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा,
"ये स्क्रिप्ट राइटर हैं या पत्रकार? अगर हंसना है तो क्या मुझे कॉमेडी फिल्में देखना छोड़कर ये आर्टिकल पढ़ने शुरू कर देने चाहिए? पूरी तरह बकवास।"
उनके इस बयान से साफ हो गया कि वह मुंबई छोड़कर कहीं और जाने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं। वर्तमान में भारतीय टी20 टीम की कमान संभाल रहे Suryakumar Yadav मुंबई के घरेलू क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे हैं। वह इस टीम को रणजी ट्रॉफी खिताब जिता चुके हैं और इसकी कप्तानी भी कर चुके हैं। उनका पूरा प्रथम श्रेणी (फर्स्ट क्लास) करियर मुंबई के साथ ही बीता है, और उन्होंने इस टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं।
यशस्वी जायसवाल ने गोवा जाने की पुष्टि की
जहां Suryakumar Yadav मुंबई के साथ बने रहने की बात स्पष्ट कर चुके हैं, वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में गोवा का रुख करने का फैसला किया है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अपने फैसले पर कहा,
"यह मेरे लिए एक बेहद मुश्किल फैसला था। मैं आज जो कुछ भी हूं, वह मुंबई क्रिकेट की वजह से हूं। इस शहर ने मुझे एक बेहतर क्रिकेटर बनाया है और मैं हमेशा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) का आभारी रहूंगा।"
जायसवाल के इस फैसले के बाद जहां एक ओर मुंबई को एक होनहार बल्लेबाज की कमी खलेगी, वहीं सूर्यकुमार ने यह साफ कर दिया है कि वह अपनी घरेलू टीम का साथ छोड़ने नहीं जा रहे हैं। आईपीएल 2025 और आगामी घरेलू सीजन से पहले मुंबई क्रिकेट एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है।
Read More Here:
IPL 2025 के बीच तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने किया टीम बदलने का फैसला, अब इस टीम का होंगे हिस्सा
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।