सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इंग्लैंड को भी 5 मुकाबलों की टी20 श्रृंखला में मात दे दी हैं। इस सीरीज का 5वां मुकाबला पुणे के मैदान में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने नीत अर्जित कर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया हैं।


भारतीय टीम ने इंग्लैंड को इस मुकाबलें में बेहतरीन वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और इसी कारण उन्होंने ये मुक़बाला अपने नाम कर लिया हैं। इस मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव भी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले के बाद क्या कहा?

इस मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की वहीं उंन्होने हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के बीच हुई साझेदारी की भी सराहना की है। उन्होंने अपने बयान में कहा "हर किसी की ओर से एक शीर्ष प्रयास। एक बड़ी भीड़, वे हमेशा हमारे पीछे थे। हम 10/3 के बाद वापस नहीं जाना चाहते थे। एक ओवर में तीन विकेट बहुत ज़्यादा थे. हार्दिक और दुबे ने जिस तरह से अपना अनुभव दिखाया वह शानदार था।' यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं - आप उसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं जैसे आप नेट्स में करते हैं।

उन्होंने आगे अपने बयान में कहा, "मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. मुझे पता था कि पावरप्ले के बाद हम खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं। हमने कुछ विकेट लिये. ड्रिंक्स के बाद, हर्षित राणा तीसरे सीमर के रूप में आए और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। (मुंबई में क्या उम्मीद करें?) मुझे यकीन है, खूब आतिशबाजी होगी।'

Read More Here:

IND vs ENG 4th T20: आज पुणे में भारत-इंग्लैंड की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग-11 और वेदर अपडेट समेत A टू Z डिटेल्स

इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी

पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला

नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट