Suryakumar Yadav: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है। इस श्रृंखला के अंतिम मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 133 रनों से पटखनी देकर मेहमान टीम का सूफड़ा साफ कर दिया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला और इसका नतीजा रहा कि मेजबान भारत ने इस मैच में 297 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
इस मुकाबले 133 रनों की बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। यादव का कहना है कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है और उसे टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना होगा। बता दें कि इस सीरीज में यह देखने को मिला है कि सभी बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया है और पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स खेलने का प्रयास किया है और इसी का नतीजा है कि टीम 300 के स्कोर के नजदीक पहुंच सकी। ऐसे में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
तीसरे मैच में जीत के बाद Suryakumar Yadav ने बड़ा बयान
बांग्लादेश को 133 रनों से करारी हार थमाने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि "हमने एक टीम के रूप में बहुत कुछ हासिल किया है। मैं टीम में ऐसे खिलाड़ियों को चाहता हूं, जो सेल्फलेस हों। हम एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेना चाहते हैं। हम बस अपनी क्रिकेट को एंजॉय कर रहे हैं। कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है। सभी को योगदान देना होगा। जिस तरह सभी प्लेयर्स ने इस सीरीज में इसे दिखाया, वह सराहनीय है। बस इन सभी चीजों को इसी तरह बनाए रखना है और आगे भी ऐसे ही चलते रहना है।"
भारतीय टीम ने मुकाबले में दर्ज की 133 रनों से जीत
अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 297 रन बना लिए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश टीम 20 ओवरों में 164 रन ही बना सकी और भारत ने इसी के साथ इस मुकाबले को 133 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 47 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 35 बॉल पर 75 रनों की शानदार पारी खेली थी।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव