CSK vs MI: IPL 2025 के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में MI ने पहले खेलकर 155 रन बनाए थे, वहीं CSK ने आखिरी ओवर तक चले मैच को 4 विकेट से जीता। रचिन रवींद्र चेन्नई की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने नाबाद 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा नूर अहमद ने भी 4 विकेट चटकाते हुए अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।

आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे थे। उनपर पिछले साल 3 मैचों में स्लो-ओवर रेट का दोषी पाए जाने के कारण एक मैच का बैन लगाया गया था। इस कान चेन्नई के खिलाफ मैच (CSK vs MI) में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी की।

CSK vs MI: सूर्यकुमार यादव ने गिनाए हार के कारण

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की हार पर कहा, "हम साफ तौर पर 15-20 रन और बना सकते थे, लेकिन खिलाड़ियों ने जो लड़ाई लड़ी उसकी तारीफ की जानी चाहिए। मुंबई में युवाओं को मौका दिया जाता है। पिछले 10 महीने की स्काउटिंग से ही विग्नेश पुथुर निकल कर आए हैं। मैच करीबी होने की स्थिति के लिए मैंने उनका एक ओवर बचाकर रखा था।

सूर्यकुमाद यादव ने कहा कि मैदान में कोई ड्यू नहीं था एकिन पिच पर गेंद फंस रही थी। दूसरी पारी में ऋतुराज गायकवाड़ ने जिस अंदाज में बैटिंग की, वही पारी हमें जीत से दूर ले गई। गायकवाड़ ने इस मैच में 26 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली थी।

CSK vs MI: रोहित शर्मा हुए फेल

इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने ओपनिंग की थी, लेकिन वो 4 गेंद खेलकर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। आपको बता दें कि अब रोहित IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं। वो 18 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल भी ऐसा कर चुके हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।