सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार वापसी की है और उन्होंने इस मुकाबले में जीत अर्जित कर इस सीरीज में 2-1 की अजय बढ़त अपने नाम कर ली है।
सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मुकाबले में शानदार कप्तानी की जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में संजूसैमसन के जल्दी आउट हो जाने के बाद तिलक वर्मा को 3 नंबर पर भेजने का फैसला किया जिसके बाद तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का पहला टी20 शतक जड़ दिया है।
Suryakumar Yadav ने मुकाबले के बाद क्या कहा?
मुकाबले के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तिलक वर्मा ने उनसे बोला था कि वें 3 नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते है। उन्होंने अपने बयान में बोला “तिलक दूसरे मुकाबलें के बाद में मेरे कमरे में आए और कहा कि मुझे नंबर 3 पर मौका दो, मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और मैंने कहा कि वहां जाओ और खुद को अभिव्यक्त करो। उन्होंने इसके लिए कहा और उन्होंने ऐसा किया। मैं उनके और उनके परिवार के लिए बहुत खुश हूं।
सूर्यकुमार यादव ने आगे अपने बयान में कहा कि “बहुत खुश हूं। हमने टीम मीटिंग में जिस बारे में बात की थी, हमने उसी तरह का क्रिकेट खेला, जिस पर हमने चर्चा की थी। यही हम उन्हें करने के लिए कह रहे थे। वे फ्रैंचाइज़ी के लिए ऐसा करते हैं, वे नेट्स में ऐसा करते हैं। जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे बहुत खुश हूं। आक्रामकता और इरादे हमेशा बात करने के बारे में नहीं होते। जब मैं उन्हें इस तरह से बल्लेबाजी करते देखता हूं, तो उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया है। मुझे लगता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। पहली बार हम मैदान पर 6-7 मिनट आगे थे।”
READ MORE HERE :
Gautam Gambhir के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बयान का Ricky Ponting ने दिया विवादित जवाब, जानिए क्या कहा?
रांची में वोट डालने पत्नी के साथ पहुंचे MS Dhoni, बूथ पर उमड़ी भारी भीड़, देखें वीडियो
आईपीएल 2025 के लिए Delhi Capitals ने वर्ल्ड कप विजेता Munaf Patel को बनाया नया बॉलिंग कोच
'उसी जोश और ऊर्जा' के साथ फिर से लौटे Mohammed Shami, ट्वीट कर दी ये जानकारी