MCA Named Icon Players For T20 Mumbai League 2025: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने मंगलवार को मुंबई टी20 लीग 2025 (T20 Mumbai League 2025) के लिए 8 आइकन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में टीम इंडिया के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट में भारत की कमान संभाल चुके अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार भी शामिल हैं।
6 साल बाद टूर्नामेंट की वापसी (T20 Mumbai League 2025)
बता दें कि 6 साल के लंबे अंतराल के बाद मुंबई टी20 लीग की वापसी हो रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत आईपीएल 2025 के तुरंत बाद यानी 26 मई से होगी। वहीं लीग का समापन 8 जून को होगा। बताते चलें आईपीएल के मौजूदा सीजन का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
आइकन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट (T20 Mumbai League 2025)
सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे के अलावा आइकन प्लेयर्स की लिस्ट में सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे शामिल हैं।
आइकन खिलाड़ियों की घोषणा के बाद क्या बोले MCA के प्रेसिडेंट?
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के हवाले से कहा, "हमें 8 आइकन खिलाड़ियों का एलान करके बहुत खुशी हो रही है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए मुंबई को गौरवान्वित किया है। वे मुंबई क्रिकेट की भावना, विरासत और उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "उनकी मौजूदगी ना सिर्फ युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देगी बल्कि उनके सीखने का सुनहरा मौका भी मिलेगा क्योंकि हम भारत के अगली पीढ़ी के क्रिकेट स्टार्स को खोजने और प्रमोट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन खिलाड़ियों के लीग में होने से लीग का कद बढ़ेगा और फैंस को शानदार और यादगार एहसास मिलेगा।"
मुंबई के सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए खेलना अनिवार्य
बता दें कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से उनके सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए लीग में खेलना अनिवार्य कर दिया गया है। एमसीए ने बताया कि भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा 'फेस ऑफ लीग' हैं।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।