‘Rohit और Virat में कौन हैं अच्छा इंसान?’ इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने बताई सच्चाई! कोहली के फैंस भड़के

Sports Yaari Exclusive Interview Naman Ojha: कोहली और रोहित, दोनों खिलाड़ियों के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़ने को तैयार रहते हैं। इस बीच एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने यह खुलासा किया है कि रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर इंसान हैं। CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
New Update
Sushant Mehta Sports Yaari Exclusive Interview Naman Ojha Rohit Sharma is best over Virat Kohli

Sushant Mehta Sports Yaari Exclusive Interview Naman Ojha Rohit Sharma is best over Virat Kohli

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sports Yaari Exclusive Interview Naman Ojha: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा दौर के विश्व स्तरीय क्रिकेट पर चारों तरफ अपना झंडा गाढ़ने में सफल है। हाल ही में टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था और अभी वनडे टेस्ट और T20 फॉर्मेट में नंबर वन पर भी चल रही है। जिसका पूरा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की स्किल्स को जाता है। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़ने को तैयार रहते हैं। इस बीच एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने यह खुलासा किया है कि रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर इंसान हैं।

Sports Yaari Exclusive Interview Naman Ojha Rohit Sharma is best over Virat Kohli

आपको बताते चलें कि पूर्व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा (Naman Ojha) ने हाल ही में स्पोर्ट्स यारी के साथ खास इंटरव्यू पॉडकास्ट में पत्रकार सुशांत मेहता से बातचीत के दौरान यह बताया कि वैचारिक और व्यावहारिक मामलों में भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली से कई गुना बेहतर इंसान हैं। उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर एक बार फिर से फैंस के बीच में जंग शुरू हो गई।

हालांकि, नमन ओझा (Naman Ojha) ने इस दौरान यह भी बताया कि रोहित शर्मा क्यों विराट कोहली से बेहतर इंसान है? उन्होंने बताया, “वह (रोहित शर्मा) जूनियर खिलाड़ियों से भी बहुत सामान्य बर्ताव करते हैं, अपने पास बिठाते हैं, उनसे बातचीत करते हैं, उनको खाना खिलाते हैं।” तो यह चीजें रोहित को अच्छा इंसान बनने के लिए काफी है, रोहित शर्मा की तारीफ में नमन ओझा से पहले भी कई खिलाड़ियों ने इस तरह की ही बातें की हैं।

गौरतलब है कि इसी इंटरव्यू के दौरान नमन ओझा (Naman Ojha) ने यह भी बताया था कि 2016 के आईपीएल फाइनल में किन छोटी-छोटी गलतियों के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पराजय का मुंह देखना पड़ा था। ओझा के मुताबिक उस समय विराट कोहली की कप्तानी में छोटी गलतियों के कारण टीम को फाइनल मुकाबले से हाथ धोना पड़ा। जिसमें टीम सिलेक्शन से लेकर खराब फील्डिंग भी शामिल था। नमन ओझा का यह पूरा वीडियो आप स्पोर्ट्स यारी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

 

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 1st Test Predicted XI: भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग 11, गिल की जगह किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका?

IND vs NZ 1st Test Weather Report: कल के मैच में बारिश की संभावना! मैच से पहले देखें बेंगलुरू वेदर रिपोर्ट

सीएसके के इस खिलाड़ी ने धोनी से कर दी गद्दारी? Rohit Sharma की करने लगा जमकर तारीफ!

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill ? कारण जानकार फैंस का टूट जाएगा दिल!

 

Latest Stories