Hardik Pandya hits 7 sixes in Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मौजूदा समय में भारत का घरेलू टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान बड़ौदा और तमिलनाडु की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक हाई टोटल वाला मैच देखने को मिला। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का शो देखने को मिला।
दरअसल, हार्दिक इस टूर्नामेंट में बड़ौदा की तरफ से खले रहे हैं, जहाँ पर इस टीम की कप्तानी उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं पांड्या इस टीम में एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं और वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में तमिलनाडु के खिलाफ उनका बल्ला खूब चला।
Hardik Pandya ने जड़े 7 छक्के
तमिलनाडु के खिलाफ इस मैच में पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले। हार्दिक की इसी पारी की वजह से उनकी टीम ने मुकाबले में जीत दर्ज की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अगर इस मैच की बात करें तो ये मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बैटिंग करते हुए तमिलनाडु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए थे।
इसके जवाब में बड़ौदा ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन अंत में उनके लिए मुश्किल आ गई थी। हालाँकि, हार्दिक ने बल्ले से अपनी टीम को जीत दिला दी. इस मुकाबले में बड़ौदा ने 3 विकेट से जीत दर्ज की और मुकाबले को अपने नाम किया।
READ MORE HERE :
ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11