‘वर्ल्ड कप फाइनल में पंत ने किया था ड्रामा’ Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा! देखें वीडियो

T20 World Cup Final Story Rohit Sharma on Rishabh Pant: भारत ने इस साल की शुरुआत में बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी खिताब के अपने 11 साल के सूखे को खत्म किया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
T20 World Cup Final Story Rohit Sharma on Rishabh Pant Faked An Injury To Break Rhythm

T20 World Cup Final Story Rohit Sharma on Rishabh Pant Faked An Injury To Break Rhythm

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup Final Story Rohit Sharma on Rishabh Pant: भारत ने इस साल की शुरुआत में बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी खिताब के अपने 11 साल के सूखे को खत्म किया। भारत इतिहास में बिना हारे टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने वाली पहली टीम बन गई। हालांकि फाइनल मुकाबले में ऐसे क्षण भी आए जब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया के लिए एक और दिल टूट जाएगा। खासकर तब जब विपक्षी टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे और उसके हाथ में 6 विकेट बचे थे। तब विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर फूल फॉर्म में ताबड़तोड़ रन भी बरसा रहे थे।

T20 World Cup Final Story Rohit Sharma on Rishabh Pant

आपको बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में फाइनल से जुड़ी एक अनसुनी कहानी साझा की। उन्होंने खुलासा किया कि शायद ऋषभ पंत की रणनीति ने भारत को वापसी करने में मदद की। उन्होंने कहा, “मैच के अहम पलों में ऋषभ पंत की रणनीति ने उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई होगी।”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा, “जब टीम को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, तब एक छोटा ब्रेक लिया गया। पंत ने इस समय का चतुराई से इस्तेमाल किया और चोटिल होने का बहाना करके बल्लेबाज की लय को बिगाड़ दिया, जिससे खेल धीमा हो गया। इस रणनीतिक कदम को जीत में अहम कारक माना जा सकता है। मैं फील्ड को एडजस्ट करने में व्यस्त था, हेनरिक क्लासेन स्ट्राइक पर इंतजार कर रहे थे। और फिर मैंने अचानक देखा कि ऋषभ सपाट होकर लेट गए। मैं यह नहीं कह सकता कि ब्रेक ने वास्तव में काम किया, लेकिन पंत ने अपना दिमाग लगाया और हमें इसका फायदा मिला।”

गौरतलब है कि हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया। रोहित ने वर्ल्ड कप के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लिया था, उन्होंने टीम को बांग्लादेश पर 2-0 से जोरदार जीत दिलाई। कानपुर में जिस तरह से उन्होंने टीम को जीत के लिए प्रेरित किया, उसने सभी का ध्यान खींचा है। रोहित की अगुआई में भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए पसंदीदा टीमों में से एक के रूप में शुरुआत करेगा।

 

 

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

#ROHIT SHARMA #rishabh pant #t20 world cup #2024 t20 world cup #Rohit Sharma Full STATEMENT VIDEO
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe