T20 World Cup: Hardik के लिए Rinku की कुर्बानी, क्या रिंकू होंगे बाहर

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किसी भी समय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा सकता है. इसी बीच मौजूदा टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को एक बड़ा झटका लग सकता है. मौजूदा समय में शिवम दुबे T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहली पसंद माने जा रहे हैं.

New Update
mmmm
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए किसी भी समय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा सकता है. कप्तान रोहित शर्मा की अगवाई में 15 सदस्यीय दल चुनी जाएगी. टीम सिलेक्शन के लिए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर हेड कोच राहुल द्रविड़ कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी सलेक्शन कमिटी की जल्द एक आखरी मीटिंग होगी. आईसीसी की डेडलाइन के मुताबिक टीम इंडिया को अपने प्रोविजनल स्क्वाड का चयन 1 मई तक करना अनिवार्य है. इसी बीच मौजूदा टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को एक बड़ा झटका लग सकता है.

दरअसल टीम सिलेक्शन से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक सलेक्शन कमिटी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आईपीएल की परफॉर्मेंस से खुश नहीं है. जिस तरह इंजरी के बाद वापसी करते हुए हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया है, इससे पाण्ड्या के लिए T20 वर्ल्ड कप को लेकर मुश्किल खड़ी हो सकती है. मौजूदा समय में अजीत अगरकर और कंपनी की नजर में शिवम दुबे T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहली पसंद माने जा रहे हैं. वहीं कुछ खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत न केवल वर्ल्ड कप में बतौर विकेट की पर टीम की पहली पसंद रहने वाले हैं बल्कि उन्हें उपकप्तानी देने की भी बात सामने आ रही है. 

अब इन हालातो में टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या की मुश्किलें बढ़ सकती है. क्योंकि एक तरफ शिवम दुबे हार्दिक से पहले बाजी मार सकते हैं वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह (rinku Singh) को रोहित शर्मा एंड कंपनी बतौर फिनिशर स्क्वाड में शामिल करने के हक में है. ऐसे में हार्दिक की खराब फॉर्म ने चयनकर्ताओं की टेंशन बढ़ा दी है. इस समय ना तो शिवम दुबे और ना ही रिंकू सिंह T20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड से बाहर होने के हकदार है. लेकिन असलियत यह भी है कि शिवम दुबे अपनी गेंदबाजी से भरोसा नहीं देते हैं वहीं दूसरी तरफ रिंकू फिनिशर का रोल निभा सकते हैं लेकिन बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर इस समय टीम मैनेजमेंट के पास हार्दिक को छोड़कर दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है. 

आने वाले वर्ल्ड कप सिलेक्शन की मीटिंग काफी मजेदार रहने वाली है. जहां विकेट कीपर स्लॉट के लिए ऋषभ, संजू और केएल राहुल के बीच में रेस लगी है. जबकि रोहित के साथ क्या विराट कोहली ओपन करेंगे या फिर यशस्वी जायसवाल को T20 वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर चुना जाएगा इसपर भी सवाल है. वही तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ कौन टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करता नजर आएगा, इन सभी सवालों का जवाब क्या मिलता है ये देखना दिलचस्प होगा.


Read more here : 

BIRTHDAY SPECIAL : ROHIT SHARMA की 5 बेहतरीन पारियां

https://www.sportsyaari.com/cricket/when-will-the-squad-arrive-what-will-be-team-india-of-t20-world-cup-know-the-complete-news-4525644

MI VS LSG FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

IPL 2024 Points Table: KKR का Playoffs पक्का, CSK, LSG का क्या होगा?



Latest Stories