T20 WORLD CUP: साउथ अफ्रीका स्क्वाड का ऐलान, मैच विनर्स की वापसी

साउथ अफ्रीका ने भी अपने T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड की घोषणा कर दी है l एडेन मारक्रम पहली बार साउथ अफ्रीका की कप्तानी ICC टूर्नामनेट में सभालेगे l

New Update
SA SQUAD.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

न्यूज़ीलैंड के बाद साउथ अफ्रीका ( South Africa) ने भी अपने T20 World Cup स्क्वाड की घोषणा कर दी है. एडेन मारक्रम पहली बार साउथ अफ्रीका की कप्तानी ICC टूर्नामनेट में सभालेगे l साउथ अफ्रीका बोर्ड ने डीकॉक और एनरिक नोर्किया को शामिल किया है. दोनों खिलाड़ियों को CSA की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब दोनों की टी20 साइड में वापसी हुई है.

नोर्किया अपनी पीठ की चोट के कारण सितम्बर 2023 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर है. वही डीकॉक ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. ऐसे में ये T20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप भी साबित हो सकता है

टीम में दो नए खिलाड़ियों का नाम भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. रिकेल्टन ने  SA20 लीग में 530 रन बनाए थे जहा उनका स्ट्राइक रेट 173.77 का रहा था. जबकि SA टी20 2024 की चैंपियंस सनराइजर्स ईस्टर्न केप के स्टार तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है. बार्टमैन ने SA20 लीग में 18 विकेट झटके थे. 

साउथ अफ्रीका की बैटिंग काफी मज़बूत दिखाई दे रही है जहा उनके पास मारक्रम, डीकॉक, रिज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन,, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ी शामिल है. वही मार्को यांसेन के रूप में उनके पास एक शानदार तेज गेंदबाज ऑल राउंडर का विकल्प मौजूद है|

तेज गेंदबाज़ो की अगर बात करे तो कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्किया के साथ मार्को यांसेन और गेराल्ड कोएट्जी जैसे खिलाड़ी भी शामिल है. हालाँकि आईपीएल में शानदार लय में चल रहे नांद्रे बर्गर को वर्ल्ड कप के मुख्य स्क्वाड से बाहर रिजर्व्स में रखा गया है. वही स्पिन गेंदबाज़ो की बात करे तो ब्योर्न फोर्टुइन,केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी का नाम भी स्क्वाड में है l नांद्रे बर्गर और लुंगी एंगीडी दोनों तेज गेंदबाज़ो को रिजर्व्स में रखा गया है l

साउथ अफ्रीका की बैटिंग की बात करे तो डेविड मिलर ने 2022-23 के T20 कप में 4 मैच में 78 रन बनाए थे l वही बात करे डीकॉक की तो उनहोंने 5 मैच में 124 रन बनाए थे और मारक्रम और क्लासेन का भी परफॉरमेंस ज्यादा अच्छा नहीं आया था जहा मारक्रम ने 5 मैच में 99 रन बनाए वही क्लासेन, ने 2 मैच में 36 रन l एनरिक नोर्किया ने पिछले वर्ल्ड कप में 5 मैच में 11 विकेट अपने नाम की थी वही रबाडा ने 5 मैच में 2 विकेट ली थी l स्पिन की बात करे तो केशव महाराज ने 4 मैच में 3 विकेट ली वही शम्सी ने 2 मैच में 4 विकेट ली थी l

साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2022-23 

आईपीएल 2024 में साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी जैसे क्लासेन, मारक्रम, डीकॉक और स्टब्बस का परफॉरमेंस काफी अच्छा भी आ रहा है ऐसे में साउथ इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका एक मज़बूत टीम दिखाई दे सकती है l 

साउथ अफ्रीका स्क्वाड : एडेन मारक्रम,ओटनील बार्टमैन,जेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक,ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिच क्लास्सें, केशव महाराज ,डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया,कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्बस 

रिजर्व्स : नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी

 

Read more here :

T20 World Cup: Hardik के लिए Rinku की कुर्बानी, क्या रिंकू होंगे

INDIA T20 WORLD CUP SQUAD ऐलान से पहले JADEJA की BATTING पर उठे सवाल

INDIA T20 WORLD CUP SQUAD से जुडी तमाम UPDATES

DHONI के चक्कर में FAN ने किया GIRLFRIEND से BREAK-UP

Latest Stories