Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, लगातार 601 दिनों तक टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज

ICC T20 Rankings Suryakumar Yadav: टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत खत्म हो चुकी है। आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार नंबर दो पर खिसक गए हैं।

author-image
By SNEHA SHARMA
ICC T20 Rankings Suryakumar Yadav

ICC T20 Rankings Suryakumar Yadav

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ICC T20 Rankings Suryakumar Yadav: टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत खत्म हो चुकी है। आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार नंबर दो पर खिसक गए हैं। सूर्या की बादशाहत को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड न खत्म किया है। हेड क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दुनिया के नए नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। हेड ने चार पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर एक की कुर्सी को हासिल किया है।  कंगारू ओपनर ने भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की धांसू पारी खेली थी। सूर्यकुमार दिसंबर 2023 से टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए थे। उन्होंने इस बादशाहत को 601 दिनों तक कायम भी रखा।

सूर्यकुमार यादव नंबर वन बल्लेबाज़ बने हुए थे।

सूर्यकुमार यादव बीते करीब दो सालों से टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ बने हुए थे। लेकिन सूर्या को अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स में फ्लॉप होते देखा गया था। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्या पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ खेले गए शुरुआती दो मैचों में फ्लॉप रहे थे। हालांकि अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 50* रनों की अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। 

2024 टी20 विश्व कप में ऐसा रहा सूर्या का प्रदर्शन

न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर सूर्या ने तीन पारियों में बैटिंग की। पहली दो पारियों में वह पूरी तरह फ्लॉप दिखे, लेकिन तीसरी पारी में उन्होंने सूझबूझ भरी बैटिंग की। भारत ने पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें सूर्या सिर्फ 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। फिर टीम की अगली भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ हुई थी। पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में सूर्या सिर्फ 07 रन ही स्कोर कर सके थे। साथ ही फिर इसके बाद अमेरिका के खिलाफ मैच में सूर्या ने 50* रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में मदद की थी।  अब देखना दिलचस्प होगा कि सुपर-8 में सूर्या वेस्टइंडीज़ की पिचों पर कैसी बैटिंग करते हैं। 

 

READ MORE: 

Sachin Tendulkar ने विश्व कप 1983 की जीत को किया याद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

अफगानिस्तान के खास उपलब्धि के बाद Taliban Government ने किया भारत का 'शुक्रिया'

SA vs AFG: जानिए पहले सेमीफाइनल का वेन्यू, तारीख और समय

'पहली ऑस्ट्रेलिया, बाकी 3 आप सोच लो...' Pat Cummins के घमंडी बयान का इस अफगानी खिलाड़ी ने दिया मुंह-तोड़ जवाब

#Suryakumar Yadav #ICC T20 RANKINGS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe