T20 WORLD CUP 2024: पहले मैच में टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड

USA के ऐरन जॉन्स ने पहले ही मैच में तोड़ा हर्षल गिब्स का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, T20 WC में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज। हर्शल गिब्स का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

author-image
By Shubham Singh
New Update
d
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

T20 World Cup 2024 का आगाज हो चुका है और इस सीजन का पहला मुकाबला मेजबान USA vs Canada के बीच खेला गया। वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में यूएसए ने अपने खेल से चौंका दिया और कनाडा को 7 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की।

यूएस की जीत के हीरो Aaron Jones रहे जिन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 40 गेंदों पर 10 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 94 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने एक साथ Yuvraj Singh और Herschelle Gibbs के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। वो टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज भी रहे।

एरोन ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड:

टी20 वर्ल्ड कप के एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में (पारी में कम से कम 30 गेंद फेस करते हुए) एरोन जोन्स पहले नंबर पर पहुंच गए जहां पहले युवराज सिंह काबिज थे। कनाडा के खिलाफ जोन्स ने 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 235.00 का रहा। इससे पहले युवराज सिंह ने साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स मौजूद हैं।

टी20 विश्व कप की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी Strike Rate (न्यूनतम 30 गेंदों का सामना)

235.00 – एरोन जोन्स बनाम कनाडा, 2024
233.33 – युवराज सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007
232.35 – एबी डिविलियर्स बनाम स्कॉटलैंड, 2009
225.00 – कर्टिस कैंफर बनाम स्कॉटलैंड , 2022
224.24 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम पाकिस्तान, 2014
221.87 – जोस बटलर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2021

हर्शल गिब्स से आगे निकले जोन्स:

टी20 वर्ल्ड कप में सफल रन चेज करते हुए एरोन जोन्स ने तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली और हर्शल गिब्स को पीछे छोड़ दिया। टी20 वर्ल्ड कप में सफल रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गिब्स तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अब जोन्स ने उन्हें चौथे नंबर पर धकेल दिया। इस लिस्ट में नाबाद 116 रन की पारी के साथ एलेक्स हेल्स पहले स्थान पर हैं।

टी20 विश्व कप में सफल रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी

116* रन – एलेक्स हेल्स बनाम श्रीलंका (2014)
100* रन – क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड (2016)
94* रन – आरोन जोन्स बनाम कनाडा (2024)
90* रन – हर्शल गिब्स बनाम वेस्टइंडीज (2007)
89* रन – जस्टिन केम्प बनाम न्यूजीलैंड (2007)
89* रन – डेविड वॉर्नर बनाम वेस्टइंडीज (2021)

टी20 विश्व कप में एसोसिएट खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च स्कोर

94* रन – एरोन जोन्स बनाम कनाडा, 2024
86 रन – माइकल जोन्स बनाम आयरलैंड, 2022
73* रन – जतिंदर सिंह बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2021

 

Read more here: 

IND vs BAN, Warm-up Match: Rishabh Pant vs Shakib-Al-Hasan

Dinesh Karthik ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

Rohit Sharma ने NBA के दिग्गज Michael Jordan पर दिया बयान

Virat Kohli ने अमेरिका में क्रिकेट के उत्थान के बारे में की बात

Latest Stories