2007 विश्व कप में Team India को बाहर करने वाले, Tamim Iqbal ने अचानक Cricket को अलविदा कहा

उन्होंने गुरुवार, 6 जुलाई  को चटगांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने संन्यास का ऐलान किया। पीसी के दौरान अपने संन्यास की घोषणा करते हुए वो अपने इमोशन पर काबू नहीं रख सके और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े और पीसी के दौरान ही वो फूट-फूट कर रोने लगे।

image credit ICC

image credit ICC

New Update

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) को तगड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के वनडे कप्तान और ओपनर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से अचानक संन्यास ले लिया है।

उन्होंने गुरुवार, 6 जुलाई  को चटगांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने संन्यास का ऐलान किया। पीसी के दौरान अपने संन्यास की घोषणा करते हुए वो अपने इमोशन पर काबू नहीं रख सके और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े और पीसी के दौरान ही वो फूट-फूट कर रोने लगे।

ये भी पढ़ेंः Zaka Ashraf बने नए PCB चेयरमैन, लेंगे Najam Sethi की जगह

तमीम ने की संन्यास की घोषणा 

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने कहा "मेरे लिए यही अंत है। मैंने हमेशा अपना बेस्ट दिया और इसी वक्त से मैं अपने रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। मैंने ये फैसला अचानक नहीं लिया, मैं कई दिनों से इस बारे में सोच रहा था। मैं कारण नहीं बताना चाहता, लेकिन मैंने अपने परिवार से बात करने के बाद ही ये कदम उठाया है।"

ये भी पढ़ेंः  WI Tour पर टी20 सीरीज के लिए Indian Squad का ऐलान, इन 2 चेहरों को Team India में मिली एंट्री

आगे  34 साल के दिग्गज बल्लेबाज तमीम ने भावुक होते हुए कहा कि, "कल अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेला गया मुकाबला मेरा आखिरी इंटरनेशनल मैच था। मैं अपने साथी खिलाड़ी, कोच और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूँ।" 

बांग्लादेश बोर्ड ने टीम के नए कप्तान के नाम का अभी ऐलान नहीं किया है। इस समय टी-20 में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hassan) और टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) टीम के कप्तान हैं। उम्मीद यही की जा रही है कि इन दोनों में से ही किसी को वनडे में कप्तानी की ज़िम्मेदारी दी जाएगी। 

ये भी पढ़ेंः Ajit Agarkar बने India के Chief Selector, लेंगे Chetan Sharma की जगह

ऐसा रहा है तमीम का करियर 

image credit ICC

टेस्ट क्रिकेट में अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 70 मैचों में 10 शतकों के साथ 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए हैं। वह अपने देश के लिए सबसे अधिक वनडे रन 8313 रन और सबसे ज्यादा शतक 14 शतक बनाने का रिकॉर्ड रखते हैं। वनडे में मौजूदा क्रिकेटरों में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 में दिखेगा Pakistan का ये खिलाड़ी!, इस तरह मिल सकती है एंट्री

तमीम ने टेस्ट और टी20 से पिछले साल ही संन्यास ले लिया था। वेस्टइंडीज में हुए 2007 के विश्व कप (ODI World Cup) में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत में उन्होंने अर्धशतक लगाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हार के कारण टीम इंडिया को शुरुआती राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। 

#Tamim Iqbal #team india #BANGLADESH #World Cup 2023 #ODI World Cup #International Cricket #Afghanistan #Shakib Al Hassan #Liton Das
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe