बांग्लादेश (Bangladesh) के वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने 6 जुलाई को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Tamim Iqbal Retirement) लेने की घोषणा की थी। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही अपने निर्णय लेने को पलटते हुए तमीम ने यू-टूर्न ले लिया है। तमीम इकबाल ने अपने इस निर्णय को बदलने की जानकारी मीडिया को खुद ही दी। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से भी मुलाक़ात की थी।
ये भी पढ़ेंः Bas de Leede के दम पर Netherlands ने Scotland को हराया, किया World Cup 2023 के लिए क्वालिफ़ाई
वापस लिया संन्यास का फैसला
तमीम इकबाल ने 7 जुलाई को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के अलावा बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी मौजूद थे। इस मुलाक़ात के बाद तमीम ने अपने संन्यास को वापस लेने की घोषणा की।
Happy faces 😅#Bangladesh #Cricket #TamimIqbal pic.twitter.com/G0E9UXM5Lc
तमीम इकबाल ने कहा "मुझे आज प्रधानमंत्री ने बुलाया था और उन्होंने मुझसे संन्यास का फैसला बदलने का अनुरोध किया। मैं उनकी बात टाल नहीं सकता, इसलिए मैं अपने संन्यास का निर्णय वापस ले रहा हूँ।"
ये भी पढ़ेंः PSL टीम Multan Sultans के फ्रेंचाइजी ने किया सुसाइट, Alamgir Tareen के निधन से Pakistan में पसरा मातम
बांग्लादेश बोर्ड की बड़ी दुविधा
Tamim Iqbal has withdrawn his retirement, following an intervention by Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina. pic.twitter.com/eZ4wM2iyuN
वैसे ऐसा माना जा रहा है कि भारत में होने वाले ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) के कारण उन्होंने अपना फैसला बदला है। तमीम इकबाल के इस निर्णय से एक ओर जहां लोग खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट (Bangladesh Cricket) में इस नाटकीय घटनाक्रम से अजसमंजस की स्थिति बन गई है।
BCB ने शुक्रवार को ही अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष मैचों के लिए लिटन दास (Liton Das) को कप्तान नियुक्त किया था। इसलिए अब ये नहीं पता कि बाकी सीरीज में तमीम इकबाल टीम की कमान संभालेंगे या फिर लिटन दास कप्तान होंगे। इसके अलावा बांग्लादेश ने टीम में उनकी जगह सलामी बल्लेबाज रोनी तालुकदार को भी चुना लिया है।
ये भी पढ़ेंः कैप्टन कूल MS Dhoni मना रहे है आज अपना जन्मदिन, सोशल मीडिया पर आई बधाई संदेशों की बाढ़
तमीम थे 2007 में टीम इंडिया के पहले दौर में बाहर होने के जिम्मेदार
तमीम टेस्ट और टी20 से पिछले साल ही संन्यास ले चुके हैं। वेस्टइंडीज में हुए 2007 के विश्व कप (ODI World Cup) में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत में उन्होंने अर्धशतक लगाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हार के कारण टीम इंडिया को शुरुआती राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।