Tanveer Ahmed: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने देश-विदेश सभी को झकझोर दिया है। देश का हर एक नागरिक इसकी निंदा कर रहा है। इस घटना के बाद सरकार ने जहां कई बड़े फैसले लिए है। वहीं क्रिकेट जगत से कई खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से श्रंद्धांजलि देते हुए न्याय की मांग की है। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी पाकिस्तान को कड़ा सन्देश देते हुए आईसीसी से मांग की। जिसके जवाब में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बदतमीजी भरा जवाब दिया है।

सौरव गांगुली द्वारा क्रिकेट संबंध तोड़ने की मांग

पहलगाम में हुए हमले के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आईसीसी से मांग करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के साथ भारत को अपने सभी क्रिकेट संबंध तोड़ देने चाहिए। भारत को सिर्फ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज ही नही, बल्कि आईसीसी और एशियाई टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। उनके मुताबिक, यह हमला बर्दाश करने लायक नहीं है, हर दूसरे साल भारतीय धरती पर कोई न कोई आतंकी गतिविधि होती है, इसे नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए।

Tanveer Ahmed
Tanveer Ahmed

Tanveer Ahmed ने दिया बदतमीजी भरा जवाब

सौरव गांगुली की बात सुनकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद(Tanveer Ahmed) ने कहा कि बेशक हमारे साथ क्रिकेट मत खेलिए, हम भी कौन आपके साथ खेलने के लिए मरे जा रहे हैं। तनवीर अहमद ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जहर उगला है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''सौरव गांगुली साहब, सम्मान के साथ भारत की टीम सिर्फ आईसीसी के इवेंट में पाकिस्तान से खेलती है। उसके अलावा आप लोग हमारे साथ कौन सी सीरीज खेलते हैं। बेशक ना खेलें आईसीसी इवेंट, हम लोग कौन सा मर रहे हैं।''

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने भी की निंदा

पहलगाम हमले में 26 लोगो की जान जा चुकी है। इस हमले से भड़के बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी निंदा की है। उन्होंने भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट से जुडी सारे सम्बन्ध खत्म हो जाने चाहिए।

Read More : IPL 2025, RR vs GT Ticket: राजस्थान बनाम गुजरात मैच की सस्ती टिकट कैसे और कहां खरीदें, जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।