Table of Contents
Tanveer Ahmed: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने देश-विदेश सभी को झकझोर दिया है। देश का हर एक नागरिक इसकी निंदा कर रहा है। इस घटना के बाद सरकार ने जहां कई बड़े फैसले लिए है। वहीं क्रिकेट जगत से कई खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से श्रंद्धांजलि देते हुए न्याय की मांग की है। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी पाकिस्तान को कड़ा सन्देश देते हुए आईसीसी से मांग की। जिसके जवाब में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बदतमीजी भरा जवाब दिया है।
सौरव गांगुली द्वारा क्रिकेट संबंध तोड़ने की मांग
पहलगाम में हुए हमले के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आईसीसी से मांग करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के साथ भारत को अपने सभी क्रिकेट संबंध तोड़ देने चाहिए। भारत को सिर्फ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज ही नही, बल्कि आईसीसी और एशियाई टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। उनके मुताबिक, यह हमला बर्दाश करने लायक नहीं है, हर दूसरे साल भारतीय धरती पर कोई न कोई आतंकी गतिविधि होती है, इसे नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए।

Tanveer Ahmed ने दिया बदतमीजी भरा जवाब
सौरव गांगुली की बात सुनकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद(Tanveer Ahmed) ने कहा कि बेशक हमारे साथ क्रिकेट मत खेलिए, हम भी कौन आपके साथ खेलने के लिए मरे जा रहे हैं। तनवीर अहमद ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जहर उगला है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''सौरव गांगुली साहब, सम्मान के साथ भारत की टीम सिर्फ आईसीसी के इवेंट में पाकिस्तान से खेलती है। उसके अलावा आप लोग हमारे साथ कौन सी सीरीज खेलते हैं। बेशक ना खेलें आईसीसी इवेंट, हम लोग कौन सा मर रहे हैं।''
Sourav ganguly sahib with respect india ke team sirf ICC ka event pakistan say khailte ha us kay elawa ap log konsa humarey sath series khailtey hain na khailain icc event hum log konsa mar rahe hain
— Tanveer Says (@ImTanveerA) April 26, 2025
बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने भी की निंदा
पहलगाम हमले में 26 लोगो की जान जा चुकी है। इस हमले से भड़के बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी निंदा की है। उन्होंने भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट से जुडी सारे सम्बन्ध खत्म हो जाने चाहिए।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।