Team India Accused of Cheating For Harshit Rana Concussion Substitute Controversy Shivam Dube IND vs ENG 4th T20: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20 मैच बहुत बड़े विवाद का कारण बन जाएगा, यह किसने सोचा था? टीम इंडिया ने यह मैच 15 रनों से जीता और इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच में शिवम दुबे की चोट और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा का आना बहुत बड़े विवाद का विषय बन गया है। यह मामला इस कदर बढ़ गया है कि टीम इंडिया पर चीटिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं।
Team India Accused of Cheating For Harshit Rana Concussion Substitute Controversy Shivam Dube IND vs ENG 4th T20
शिवम दुबे ने पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में 34 गेंद में 53 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली थी, लेकिन इस दौरान जेमी ओवर्टन की एक गेंद उनके हेल्मेट पर जा लगी थी। वो जब भारत की पारी समाप्त होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौटे उन्हें सिर में हल्के दर्द की शिकायत थी, इस कारण दुबे को हर्षित राणा से रिप्लेस किया गया था। दुबे एक ऑलराउंडर हैं, वहीं हर्षित राणा एक पूर्ण गेंदबाज हैं। दोनों में यही अंतर इस विवाद के तूल पकड़ने का कारण बना है।
टीम इंडिया पर बेईमानी के आरोप
शिवम दुबे एक ऑलराउंडर हैं, जबकि हर्षित राणा फुल-टाइम गेंदबाज हैं। यहां तक कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी इससे खुश नहीं थे, जिन्होंने मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में इस फैसले पर आपत्ति जताई थी। दरअसल ICC का कन्कशन सब्सटीट्यूट नियम कहता है कि चोट या कन्कशन की स्थिति में 'लाइक फॉर लाइक' रिप्लेसमेंट किया जा सकता है। इसका अर्थ यह है कि गेंदबाज को गेंदबाज और बल्लेबाज को बल्लेबाज से ही रिप्लेस किया जा सकता है।
एक तरफ फैंस हैं, जो दावा कर रहे हैं कि भारतीय टीम ने ICC के इस नियम का उल्लंघन किया है। वहीं इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन और माइकल वॉन भी मैच रेफरी के इस फैसले के प्रति आपत्ति जता चुके हैं। कुछ फैंस ने भारतीय टीम को 'चीटर' कहकर संबोधित किया है।
Read More Here:
टी20 इंटरनेशनल में अपने डेब्यू को लेकर भावुक हुए Harshit Rana, कहा-"यह किसी सपने के जैसा है"