भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में लग गई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी कर रही हैं। इस कारण इंग्लैंड की टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आने वाली हैं। इस टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही हैं।
इस टी20 सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है वहीं कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुई हैं। बीसीसीआई ने स्क्वाड का एलान करते हुए जानकारी दी कि इस सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी हो रही हैं वहीँ अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया गया हैं।
भारतीय टीम का स्क्वाड:
बीसीसीआई ने स्क्वाड की घोषणा की है जहाँ इस सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करेंगे वहीं अक्षर पटेल की न सिर्फ वापसी हुई है बल्कि वें इस सीरीज में उपकप्तान का रोल भी निभाते हुए नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा इस सीरीज में 1 साल के बाद मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई हैं।
इस टी20 सीरीज के लिए वाशिंगटन सुंदर की भी वापसी हुई हैं वही विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को मौक़ा दिया गया हैं। ऋषभ पंत और शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है क्योंकि वें वनडे सीरीज में वापसी करते हुए नज़र आने वाले हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।
22 जनवरी से शरू होगी सीरीज:
इस सीरीज के बारे में बात की जाए तो पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाने वाला हैं। वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 25, तीसरा मुकाबला 28, चौथा मुकाबला 31 जनवरी और 5वां मुकाबला 02 फ़रवरी को खेला जाएगा।
Read More Here:
Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!
ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।