Team India Arrives at Delhi: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार (4 जुलाई 2024) को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए एकत्रित भीड़ का अभिवादन किया। उल्लेखनीय है कि मेन इन ब्लू गुरुवार को तड़के बारबाडोस से 16 घंटे की लंबी उड़ान भरने के बाद भारत पहुंचे। जब से टीम के आगमन की खबर सार्वजनिक हुई हैफैंस टीम इंडिया (Team India) के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सफल जीत के लिए स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर उमड़ पड़े।
Team India Arrives at Delhi
आपको बताते चलें कि विराट कोहली उन पहले खिलाड़ियों में से एक थे जो एयरपोर्ट से बाहर निकले और टीम बस में सवार होने के लिए बाहर आएक्योंकि फैंस ने स्टार बल्लेबाज को देखकर अपनी खुशी व्यक्त की। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने भी मुस्कुराते हुए और अंगूठा दिखाते हुए प्रशंसकों का अभिवादन किया। विराट कोहली का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस का उत्साह भी इस दौरान सातवें आसमान पर दिखा।
#WATCH | Virat Kohli along with Team India arrives at Delhi airport, after winning the #T20WorldCup2024 trophy.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/wcbzMMvG7h
गौरतलब है कि दिल्ली में जन्मे विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार पारी की शुरुआत करने के लिए कहा गया था और वह इस दौरान टूर्नामेंट की शुरुआत से ही गेंदबाजों का सामना करने में विफल रहे। हालांकिजब टीम इंडिया (Team India) को फाइनल में उनकी सेवाओं की सख्त जरूरत थीजब 4.3 ओवर में भारत का स्कोर 34/3 था, तब लड़खड़ाती हुए पारी को कोहली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर संभाला और टीम को 20 ओवर में 176/7 के अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। फाइनल में उनके 76 रन ही जीत कारण बने और कोहली को प्लेयर ऑफ मैच का खिताब भी मिला।
अवगत करवा दें कि टीम इंडिया (Team India) नई दिल्ली में अपने होटल आईटीसी मौर्य पहुंच गई है और गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। पीएम से मुलाकात के बादटीम मुंबई के लिए रवाना होगीजहां फैंस के लिए एक विशेष रोड शो का आयोजन किया गया हैताकि शाम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ अपने सितारों की करीब से झलक मिल सके।
READ MORE HERE :
कल सुबह 11 बजे PM Modi से मिलेंगे विश्व विजेता टीम के चैंपियंस
'हम इसी काबिल हैं...' Mohammad Rizwan ने अपनी ही टीम पर साधा निशाना
'हमें टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली की कमी खलेगी' Suryakumar Yadav
Champions Trophy 2025 के ग्रुप्स हुए निर्धारित, यहाँ देखें रिपोर्ट