टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमों का रविवार को दूसरे ओडीआई मैच में आमना-सामना हुआ। दोनों टीमों के बीच (Ind vs Aus) 3 ओडीआई मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरुआत से ही बिखर गई और फिर संभल नहीं सकी। इस कारण ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के साथ सीरीज भी गंवा दी।
ये भी पढ़ें: पीएम ने वाराणसी को दी स्टेडियम की सौगात, बहुत अनूठा होगा Kashi Stadium
इस मैच में टीम इंडिया ने खड़ा किया अच्छा स्कोर
Sublime hundreds from Shubman Gill and Shreyas Iyer set the base for India's mammoth total in Indore 👊#INDvAUS📝: https://t.co/pO3kSaXW6C pic.twitter.com/ba6V0a9XQJ
— ICC (@ICC) September 24, 2023
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे रुतुराज गायकवाड आज ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक सके और 8 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बन गए।
इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विकेट पर जमना शुरू किया ही था, कि बारिश आ गई। बारिश रुकने के बाद इंदौर में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बल्ले से रनों की बारिश शुरू हो गई। दोनों ने मिलकर 200 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने मिलकर कंगारू गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी और तेज गति से रन जोड़े।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus: शमी के पंजे के दम पर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी मात
दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना-अपना शतक भी पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज दोनों के आगे बेअसर नजर आए। इन दोनों के आउट होने के बाद भी कंगारू गेंदबाजों को कोई राहत नहीं मिली। क्योंकि इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे केएल राहुल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार बल्लेबाजी की।
6⃣6⃣6⃣6⃣
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
The crowd here in Indore has been treated with Signature SKY brilliance! 💥💥#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/EpjsXzYrZN
भारत की ओर से अय्यर ने 105, गिल ने 104, केएल राहुल ने 52 और किशन ने 31 रनों का योगदान दिया। सूर्या 72 और जडेजा 13 रनों पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने रन देने का शतक भी पूरा किया। ग्रीन ने अपने 10 ओवरों में 103 रन दिए।
ये भी पढ़ें: BCCI ने लांच किया Team India का थीम सांग, इस बार '3 का ड्रीम है अपना'
ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू से ही लड़खड़ाई और फिर संभल नहीं सकी
Two wickets in an over for @ashwinravi99 💪💪
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
David Warner and Josh Inglis are given out LBW!
Live - https://t.co/OeTiga5wzy… #INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/z62CFHTgq1
बड़े लक्ष्य का प्रेशर कंगारू टीम पर शुरुआत से ही नजर आया और इस वजह से टीम प्रेशर में आ गई। उसने शुरुआत से ही अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर कंगारू टीम को शुरुआती झटके दिए। इसके बाद एक बार फिर बारिश ने रुकावट डाली और ऑस्ट्रेलिया को D/L नियम के आधार पर 33 ओवरों में 317 रनों का लक्ष्य दिया गया।
ये भी पढ़ें: Naseem Shah हुए विश्व कप से बाहर, पाक की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका
बारिश रुकने के बाद दुबारा ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई, तो कंगारू टीम इन शुरुआती झटकों से अंत तक उबर नहीं सकी। डेविड वार्नर ने लाबुशाने के साथ मिलकर साझेदारी जमाने का प्रयास किया, लेकिन अश्विन ने जल्दी-जल्दी 3 झटके देकर उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया। वार्नर ने एक बार फिर शानदार पारी खेलते हुए फिफ्टी जड़ी।
A thorough all-round performance 👊
— ICC (@ICC) September 24, 2023
India take an unassailable 2-0 series lead against Australia with a big win in Indore 👏
📝 #INDvAUS: https://t.co/pO3kSaXW6C pic.twitter.com/MlSxsRVvxN
मैच में रोचक मोड तब आया, जब वार्नर ने अश्विन को काउंटर अटैक करते हुए दाएं हाथ से बल्लेबाजी शुरू कर दी। जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने के बाद मैच कंगारू टीम के हाथ से निकल गया, लेकिन 8 विकेट गिरने के बाद शान एबाट ने हेजलवुड के साथ अर्धशतकीय साझेदारी बनाकर हार के अंतर को कम किया। एबाट ने फिफ्टी जड़ हार को टालने का असफल प्रयास किया।
भारत की ओर से अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि कृष्णा को 2 और शमी को 1 विकेट मिला। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 99 रनों से गंवाने के साथ-साथ, ये सीरीज भी दूसरे मैच के बाद ही 2-0 से गंवा दी। अब राजकोट में होने वाला तीसरा मैच महज औपचारिकता मात्र ही रह गया है।