टीम इंडिया ने डोमिनिका में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से धूल चटा दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। विंडीज़ टीम अपनी दूसरी पारी में भी मात्र 130 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने इस मैच (IND vs WI) को तीसरे दिन ही अपनी झोली में डाल लिया।
इस टेस्ट से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले यशस्वी जयसवाल, इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने। उनके अलावा अश्विन का करिश्मा भी इस मैच में देखने को मिला। इस सीरीज के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) साइकिल में आने के कारण टीम इंडिया के लिए ये जीत बहुत महत्वपूर्ण है। वो अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-5 की रेस में टॉप पर पहुँच गई है।
ये भी पढ़ें: Team India के South Africa Tour का Full Schedule आया, Jay Shah ने बताया पूरा शेड्यूल
यशस्वी का शतकीय पदार्पण
टीम इंडिया के लिए पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 171 रन की बेहतरीन पारी खेली, वो दुर्भाग्यवश अपनी पारी को दोहरे शतक में नहीं बदल सके। यह उनका डेब्यू टेस्ट था, जिसे उन्होंने अपने लाजवाब प्रदर्शन से यादगार बना दिया। उन्होने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी में 229 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में टी20 लीग MLC की हुई शुरुआत, पहले मैच में सुपर किंग्स ने दी नाइट राइडर्स को मात
अश्विन की गेंदबाजी ने ढहाया कहर
इस मैच में आर अश्विन (R Ashwin) ने दूसरी पारी में भी अपना कमाल जारी रखा और इस पारी में भी 7 विकेट झटके। जिससे टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को भी 130 रनों पर समेट लिया। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। इस मैच में उनके प्रदर्शन ने टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मैच का लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज (West Indies) ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहली पारी में 150 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में डेब्यू करने वाले एलिक एथनेज ने सबसे ज्यादा 47 रनों का योगदान दिया, वहीं टीम इंडिया की ओर से अश्विन ने 5 और जडेजा ने 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: Hanuma Vihari ने नहीं छोड़ी है वापसी की आस, कहा Rahane कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं
इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 429 रन बनाए। टीम इंडिया ने 271 रनों की बढ़त लेने के बाद पारी घोषित कर दी। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलीं। यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रन की पारी खेली।
वहीं कप्तान रोहित ने 104 रन की पारी खेली, जबकि विराट कोहली 76 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा 37 और ईशान किशन एक रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन गिल ने 6 और अजिंक्य रहाणे ने 3 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच, अल्जारी जोसेफ, रहकीम कार्नवॉल, जोमेल वॉरिकन और एलिक एथनेज ने 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: AB De Villiers ने बताया हाल ही में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी का नाम, विराट या गिल नहीं यशस्वी हैं उनकी पसंद
कैरेबियन टीम अपनी दूसरी पारी में भी मात्र 130 रनों पर सिमट गई। अपने डेब्यू टेस्ट में एलिक एथनेज ने यादगार प्रदर्शन किया। वो दोनों पारियों में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, साथ ही उन्होंने 1 विकेट भी लिया। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका। भारत के लिए अश्विन ने 7 विकेट लेकर विंडीज़ टीम की कमर तोड़ दी।