आईपीएल 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बढ़िया खबर सामने आ रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) फिर से पहले पायदान पर आ गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर-1 की कुर्सी अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया पिछले 15 महीनों से नंबर 1 टेस्ट टीम बनी हुई थी, लेकिन अब भारतीय टीम ने उनके इस सफर का अंत किया।
ये भी पढ़ें- गंभीर से लड़ाई के बाद वायरल हुआ Kohli का इंस्टा पोस्ट, लिखा- जो दिखता है, सच नहीं...
कैसी है टॉप 5 की तस्वीर
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार, टीम इंडिया 121 रेटिंग प्वॉइंट के साथ पहले, ऑस्ट्रेलिया (116 अंक) के साथ दूसरे, इंग्लैंड (114 अंक) तीसरे, साउथ अफ्रीका (104 अंक) चौथे और न्यूजीलैंड (100 अंकों) के साथ पांचवें स्थान पर है।
आईपीएल शुरू होने से पहले भारत ने लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से धूल चटाई थी।
जून में WTC Final
जून में ओवल के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा, उससे पहले टेस्ट में नंबर-1 का ताज पहनना टीम इंडिया के लिए वाकई में अच्छी खबर है। फाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया का टेस्ट में पहले पायदान पर पहुंचना खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाएगा।
छिन गई कंगारुओं की कुर्सी
कई फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि भारतीय टीम ने काफी समय से कोई टेस्ट मैच तो खेला नहीं फिर टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर कैसे पहुंच गई? दरअसल, आईसीसी ने ये सालाना रैंकिंग जारी की है, जिसमें मई 2020 से मई 2022 तक की टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखा गया है।. इसी मामले में ज्यादा रेटिंग प्वॉइंट होने के आधार पर भारत ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर नंबर-1 बना है।
जानकारी के लिए बता दें टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में भी पहले पायदान पर काबिज है। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर है। वनडे में भारत से ऊपर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है।
ये भी पढ़ें- 1 टेस्ट खेलने के बाद ही टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए सूर्या, 2 और खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज