Team India Coach History: भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान हेड कोच की पूरी लिस्ट, जिन्होंने देश के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया!

Team India Coach History: इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम के हेड कोच की सूची के साथ-साथ कई महान कोच के आंकड़ों के बारे में भी पूरा डाटा प्रदान करेंगे। CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
Team India Coach History

Team India Coach History

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Team India Coach History: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (जिनका बतौर कोच 29 जून 2024 को कार्यकाल समाप्त हो गया), भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के उन कोचों की सूची में 24वें स्थान पर थे। जिन्होंने पिछली शताब्दी में टीम का प्रबंधन या कोचिंग की है। वहीं अब मंगलवार (09 जुलाई 2024) से भारतीय क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया कोच मिल चुका है। 25 जून 1932 को, भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, क्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जैसे क्रिकेट खेलने वाले देशों के बाद टेस्ट दर्जा प्राप्त हुआ था।

वहीं सबसे लंबे समय तक भारतीय टीम (Team India) के पास एक समर्पित कोच नहीं था, बल्कि बैकरूम में चीजों की निगरानी करने के लिए एक टीम मैनेजर होता था। लेकिन समय के साथ-साथ कुछ चीजों में बदलाव भी किया गया और कोच प्रथा को शुरू भी किया गया। इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम के हेड कोच की सूची के साथ-साथ कई महान कोच के आंकड़ों के बारे में भी डाटा प्रदान करेंगे। नीचे 1971 से सभी भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के प्रबंधकों और कोचों की सूची दी गई है:-

क्रम संख्या भारतीय हेड कोच के नाम (Coach Name) कार्यकाल अवधि (Tenure) राष्ट्रीयता (Nationality)
01

केकी तारापोरे (Keki Tarapore)

1971 भारत (India)
02

हेमू अधिकारी (Hemu Adhikari)

1971-74 भारत (India)
03

गुलाबराय रामचंद (Gulabrai Ramchand)

1975 भारत (India)
04

दत्ता गायकवाड़ (Datta Gaekwad)

1978 भारत (India)
05

सलीम दुर्रानी (Salim Durrani)

1980-81 भारत (India)
06 अशोक मांकड़ (Ashok Mankad) 1982 भारत (India)
07 पीआर मान सिंह (PR Man Singh) 1983-87 भारत (India)
08 चंदू बोर्डे (Chandu Borde) 1988 भारत (India)
09 बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) 1990-91 भारत (India)
10 अब्बास अली बेग (Abbas Ali Baig) 1991-92 भारत (India)
11 अजीत वाडेकर (Ajit Wadekar) 1992-96 भारत (India)
12 संदीप पाटिल (Sandeep Patil) 1996 भारत (India)
13 मदन लाल (Madan Lal) 1996-97 भारत (India)
14 अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) 1997-99 भारत (India)
15 कपिल देव (Kapil Dev) 1999-2000 भारत (India)
16 जॉन राइट (John Wright) 2000-05 न्यूजीलैंड (New Zealand)
17 ग्रेग चैपल (Greg Chappell) 2005-07 ऑस्ट्रेलिया (Australia)
18 रवि शास्त्री (Ravi Shastri) 2007 भारत (India)
19 लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) 2007-08 भारत (India)
20 गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) 2008-11 साउथ अफ्रीका (South Africa)
21 डंकन फ्लेचर (Duncan Fletcher) 2011-15 जिम्बाब्वे (Zimbabwe)
22 रवि शास्त्री (Ravi Shastri) 2014-16 भारत (India)
23 संजय बांगर (Sanjay Bangar) 2016 भारत (India)
24 अनिल कुंबले (Anil Kumble) 2016-17 भारत (India)
25 संजय बांगर (Sanjay Bangar) 2017 भारत (India)
26 रवि शास्त्री (Ravi Shastri) 2017-21 भारत (India)
27 राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 2021-2024 भारत (India)

 

भारत के लिए सबसे सफल कोच की सूची:-

 

  • Keki Tarapore): भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कोच

कर्नाटक के क्रिकेटर केकी तारापोरे एक क्रिकेटर से ज़्यादा एक कोच थे, जिनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट का मुख्य आकर्षण सिर्फ़ एक रणजी ट्रॉफी मैच तक सीमित था। हालाँकि एक कोच के तौर पर तारापोरे का भारतीय क्रिकेटरों के बीच काफ़ी सम्मान था। वे 1971 में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के टीम मैनेजर थे और उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास का पहला कोच माना जाता है।

  • पीआर मान सिंह (PR Man Singh): उनके नेतृत्व में भारत ने पहला आईसीसी वर्ल्ड कप जीता

पीआर मान सिंह वास्तव में एक कोच नहीं बल्कि एक टीम मैनेजर थे। उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले पहले मैनेजर बनकर इतिहास रच दिया। तारापोरे के कोचिंग कार्यकाल के बाद से बीते 12 सालों में, बैकएंड पर चीज़ें बदलने लगी थीं। भारतीय क्रिकेट टीम ने ज़्यादातर पूर्व खिलाड़ियों को नियुक्त किया और टीम मैनेजरों को लंबे समय तक मौका देने पर विचार भी किया गया था। पीआर मान सिंह 1983 से 1987 तक टीम मैनेजर रहे थे।

1992 तक भारतीय क्रिकेट टीम ने दौरे के आधार पर नियुक्त करने के बजाय बीसीसीआई ने भी राष्ट्रीय टीम के कोचों को लंबे समय तक अनुबंध देने की नीति अपना ली। इस बीच भारत के पास चंदू बोर्डे और बिशन सिंह बेदी जैसे मैनेजर थे। नई नीति के तहत अजीत वाडेकर, संदीप पाटिल, मदन लाल जैसे राष्ट्रीय टीम के कोचों को और अधिक विस्तारित अनुबंधों के साथ शामिल किया गया।

  • अजीत वाडेकर (Ajit Wadekar): 1996 ICC क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत के कोच

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत वाडेकर 1992 से 1996 तक टीम के कोच रहे और उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को कोचिंग दी थी। वाडेकर उन बहुत कम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोचों में से हैं जिन्होंने टेस्ट खिलाड़ी, कप्तान, कोच/टीम मैनेजर और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप में भारतीय क्रिकेट के लिए काम किया। लाला अमरनाथ और चंदू बोर्डे भी इस सूची में शामिल हैं।

  • कपिल देव (Kapil Dev) का भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में विवादास्पद कार्यकाल

आपको बताते चलें कि भारत के 1996 और 1999 दोनों वर्ल्ड कप में नॉकआउट चरणों में नहीं पहुँच पाने के बाद बीसीसीआई ने अंशुमान गायकवाड़ की जगह भारत के एकमात्र वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव को कोच पद की कमान सौंपने का फैसला किया। कपिल देव ने अपने कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत के साथ की, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम को हार मिली। जिसमें सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के कप्तान थे।

उस दोनों सीरीज के बाद मास्टर ब्लास्टर ने कप्तानी छोड़ दी और सौरव गांगुली ने इसके बाद प्रोटियाज (साउथ अफ्रीका) के खिलाफ अगली वनडे सीरीज में कप्तानी की और 3-2 से जीत दर्ज की। वहीं इसी बीच अफ्रीका की टीम के कप्तान हैंसी क्रोनिए का मैच फिक्सिंग कांड सामने आया। इसके बाद मनोज प्रभाकर ने सनसनीखेज दावा किया कि कपिल देव ने 1994 में एक सीरीज के दौरान उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की थी, जिसके बाद दिग्गज भारतीय कोच को दबाव में आकर इस्तीफा देना पड़ा।

  • जॉन राइट (John Wright): भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विदेशी कोच

मैच फिक्सिंग कांड के बाद बीसीसीआई को अपनी छवि साफ करनी पड़ी और उन्होंने 2000 में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जॉन राइट को बतौर कोच लाने का फैसला किया। सौरव गांगुली की शानदार कप्तानी और राइट के मैन-मैनेजमेंट कौशल के तहत ही टीम इंडिया ने घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर शक्तिशाली विरोधियों के खिलाफ कुछ यादगार जीत दर्ज की। इसमें 2001 में कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्रसिद्ध टेस्ट मैच जीत, पाकिस्तान में एक विदेशी सीरीज जीत और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट मैचों में जीत भी शामिल है। राइट के नेतृत्व में भारत 2003 के ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचा था, लेकिन उस फाइनल मैच में भारत को शर्मनाक हार का सामना भी करना पड़ा था। वहीं उसके बाद साल 2005 में को जॉन राइट ने यह पद छोड़ दिया।

  • भारतीय क्रिकेट इतिहास में ग्रेग चैपल (Greg Chappell) युग

अगर जॉन राइट ने भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली के साथ अपने दोस्ताना व्यवहार को एक उदाहरण के रूप में पेश किया था, तो ग्रेग चैपल ने बिल्कुल इसके विपरीत किया था। सौरव गांगुली के साथ उनकी सार्वजनिक दुश्मनी के कारण अंततः कप्तान को अपनी कप्तानी खोनी पड़ी और साथ ही राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम में जगह भी खोनी पड़ी। इसके परिणाम बहुत अच्छे नहीं रहे क्योंकि चैपल के कोच रहते हुए भारत ने तीन साल में खेले गए 62 मैचों में से केवल 32 ही जीते। उन्हें इसके बाद 2007 में हटा दिया गया था।

  • गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten): भारत की पहली विदेशी टीम के कोच और विश्व कप विजेता

अवगत करवा दें कि 2008 में गैरी कर्स्टन के कोचिंग पद पर आने से पहले भारत के पास अंतरिम कोच के रूप में रवि शास्त्री और थोड़े समय के लिए लालचंद राजपूत थे। राजपूत ने बतौर कोच 2007 में भारत को अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप जिताया। उसके बाद कुछ ही महीनों के भीतर उनकी जगह कर्स्टन को नियुक्त कर दिया गया। जिन्होंने कप्तान के रूप में एमएस धोनी के साथ अपना कोचिंग कार्यकाल शुरू किया। कर्स्टन के नेतृत्व में भारत टेस्ट में नंबर 1 टीम बन गया और उन्होंने 21 साल के लंबे अंतराल के बाद 2011 में भारत की दूसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर शीर्ष पर चार चाँद लगा दिए।

  • रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया

गैरी कर्स्टन के बाद 2011 से 2015 तक डंकन फ्लेचर ने टीम इंडिया के लिए 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन उनकी सफलता ज्यादातर सीमित ओवरों के प्रारूप में आई। जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी को भारत की सफलता की कुंजी माना जाता है। फ्लेचर के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने यह पदभार संभाला, जिन्होंने कोई बड़ा खिताब नहीं जीतने के बावजूद भारत को वर्ल्ड क्रिकेट में महाशक्ति बनाया। रवि शास्त्री की नियुक्ति ने कई लोगों के लिए चिंता का विषय बना दिया था, जो सोचते थे कि अनिल कुंबले इस पद के लिए एकदम सही व्यक्ति हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान विराट कोहली अनुशासनप्रिय व्यक्ति के साथ वास्तव में तालमेल नहीं बिठा पाए।

रवि शास्त्री और तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने एक शानदार कोच-कप्तान जोड़ी बनाई। जिससे टीम इंडिया नंबर 1 बनी रही। 2016 से 2020 तक 42 महीनों तक भारत दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम बनने में सफल रही। शास्त्री के नेतृत्व में भारत ने 58.10% टेस्ट मैच, 67.1% वनडे मैच और 69.20% टी20 मैच जीते। 2018 एशिया कप जीतने के अलावा शास्त्री को ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराने और टीम को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ले जाने का श्रेय भी दिया जाना चाहिए। उनके गेंदबाजी कोच भरत अरुण को भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों को लाल गेंद वाले क्रिकेट में हावी होने का श्रेय दिया जाता है।

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid): 2024 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान

गौरतलब है कि 2018 में भारत की अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप खिताब दिलाने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई, जहाँ वे युवा और उभरते खिलाड़ियों को तैयार कर रहे थे। हालांकि 2021 में रवि शास्त्री के कोचिंग की भूमिका से हटने के बाद द्रविड़ को नए कप्तान रोहित शर्मा के साथ यह काम सौंपा गया है। दोनों की जोड़ी ने भारत के लिए कई बड़ी उपलब्धियों को भी हासिल किया।

इसी जोड़ी ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप 2023 के फाइनल तक पहुंचाया और 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में भी टीम इंडिया को पहुंचाया। हालांकि दोनों ही जगहों पर भारत को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना भी करना पड़ा। लेकिन, दोनों हार के बाद राहुल द्रविड़ ने हिम्मत नहीं छोड़ी और रोहित शर्मा की कंपनी के साथ मिलकर 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में मेहनत की। जिसके बाद टीम इंडिया को खिताबी जीत दर्ज करने में सफलता भी प्राप्त हुई।

 

 

READ MORE HERE :

‘भारत मेरी पहचान है, देश की सेवा करना मेरे जीवन का...’ कोच बनते ही Gautam Gambhir ने 140 करोड़ भारतीयों से किया ये वादा!

रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए Jasprit Bumrah ने जीता आईसीसी का ये महान खिताब

‘भारत मेरी पहचान है, देश की सेवा करना मेरे जीवन का...’ कोच बनते ही Gautam Gambhir ने 140 करोड़ भारतीयों से किया ये वादा!

वर्ल्ड कप के दौरान Sri Lanka के खिलाड़ियों ने होटल में की थी 'शराब पार्टी...'

 

#Anil Kumble #rahul dravid #ravi shastri #team india #sanjay bangar #Gary Kirsten
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe