आखिर कब खत्म होगा Team India का ICC Trophy का सूखा, फैंस की उम्मीदें अब टिकी WC 2023 पर

टीम इंडिया के लिए ICC ट्रॉफी का 10 साल से चला आ रहा सूखा इस बार भी समाप्त नहीं हो सका। उसको अपनी हसरत को पूरा करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

Image Credit ICC

image credit ICC

New Update

हाल ही में समाप्त हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मुक़ाबले (WTC Final) में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ उसकी ICC ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने की तमन्ना एक बार फिर अधूरी रह गई।

टीम इंडिया के लिए ICC ट्रॉफी का 10 साल से चला आ रहा सूखा इस बार भी समाप्त नहीं हो सका। उसको अपनी हसरत को पूरा करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि घर में होने वाले WC 2023 में ये इंतजार शायद टीम इंडिया खत्म कर उन्हें खुश दे। 

ये भी पढ़ेंः  Rohit Sharma के बयान पर भड़के Shastri, कहा 'उसके लिए IPL छोड़ना होगा'

ऐसा रहा है टीम इंडिया का ICC इवेंट में प्रदर्शन

Image Credit Bcci

2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने वाली टीम इंडिया के अगर 10 सालों में आईसीसी इवेंट में प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले 10 साल में टीम इंडिया ने 9 बार आईसीसी टूर्नामेंटों में भाग लिया है। इन इवेंट में से 8 बार उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 बार फाइनल में जगह भी बनाई है, लेकिन उसे चारों ही बार उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा है। 

जबकि 4 ही बार उसका सफर सेमीफाइनल में ही थम गया है। वहीं केवल1 ही बार ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई हो। ऐसा 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जब टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वर्ना टीम इंडिया सेमीफाइनल के बाद ही फिसली है। 

ये भी पढ़ेंः  ICC ने किया WTC 2023-25 के शेड्यूल का ऐलान, Team India को खेलने हैं इतने मैच

ये है टीम इंडिया का ICC ट्रॉफी का रिकॉर्ड 

Image Credit ICC

टीम  इंडिया ने इस दौरान ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) 2015 और 2019 में भाग लिया। दोनों बार टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा। इसी तरह टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की बात करें तो 2014 में टीम इंडिया रनर अप रही, तो 2016 और 2022 में उसे सेमीफाइनल में हार का सामना करना  पड़ा। जबकि 2021 में उसे पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा। 

चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2017 में भी टीम इंडिया को फाइनल में हारने के कारण उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। इसी तरह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी दोनों बार हारने के कारण रनर अप बनकर ही संतुष्ट होना पड़ा है। 2021 में न्यूजीलैंड ने हराया, तो 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सपने को तोड़ दिया। 

ये भी पढ़ेंः Cricket में बना एक और रिकॉर्ड, TNPL के दौरान 1 ही गेंद पर बने 18 रन

10 साल पहले जीती थी ICC ट्रॉफी (ICC Trophy)

image credit ICC

जहां तक खिताब जीतने की बात है, तो भारतीय टीम ने आखिरी ICC खिताब 10 साल पहले 2013 में जीता था। तब टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। माही की कप्तानी में टीम इंडिया ने तब  चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) अपने नाम की थी. उस समय टीम इंडिया ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ ये जीत हासिल की थी। 

ये भी पढ़ेंः  इन गलतियों की वजह से WTC Final में, डूब गई Team India की लुटिया

इंग्लैंड के विरुद्ध हुए इस रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने 5 रनों से जीत दर्ज करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। उसके बाद पिछले 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) का सूखा जारी है, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। साल दर साल ये इंतजार बढ़ता ही जा रहा है।

#t20 world cup #team india #World Test Championship #Australia #ODI World Cup #wtc final #WC 2023 #ICC Trophy #Champions Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe