2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफ़र समाप्त हो गया हैं। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने काफी मुकाबले खेले हैं और काफी ज्यादा यादगार लम्हे बनाए हैं। इसके अलवा कुछ मुकाबलों में भारतीय टीम को निराशा हाथ भी लगी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला भारतीय टीम के लिए ये साल का अंतिम टेस्ट मुकाबला था।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये साल थोड़ा निराशाजनक रहा हैं जहाँ पहली बार भारत को न्यूजीलैंड एक खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक रहा हैं।
2025 में कितने टेस्ट मुकाबले खेलेगी भारतीय टीम?
भारतीय टीम आने वाले साल में भी काफी सारे टेस्ट मुकाबले खेलेगी जहाँ इस साल भारतीय टीम अधिकतर मुकाबले घर पर ही खेलने वाली हैं। भारत इस साल कमाल की वापसी करने की कोशिश करेगी क्योंकि वें अपने घर पर वर्चस्व को कायम रखने का प्रयास करेंगे।
अगले साल के लिए शेड्यूल के बारे में बात की जाए तो सबसे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबला खेलना हैं वहीं अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो वें एक मुकाबला खेलेंगे। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी जहाँ उन्हें 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
इसके अलावा वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी। भारतीय टीम पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मुकाबलों की श्रृंखला खेलेगी वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी का प्रयास
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं और इस सीरीज में अभी तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चौथा मुकाबला जीत कर इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली हैं। भारतीय टीम इस 5वें मुकाबले को जीत कर इस सीरीज को बराबरी पर समाप्त कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने का प्रयास करेगी।
READ MORE HERE:
Sachin Tendulkar को खास सम्मान से सम्मानित करेगा MCC, जानें क्या है पूरा मामला