Gautam Gambhir Gets Death Threat: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी 'आईएसआईएस कश्मीर' नाम की ईमेल आईडी से आई है। गंभीर को मंगलवार यानी 22 अप्रैल को दो अलग-अलग ईमेल मिले, जिसमें तीन बेहद डरावने शब्द लिखे थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वो शब्द थे "आई किल यू" यानी "मैं तुम्हें मार दूंगा"। यह धमकी उस दिन दी गई, जिस दिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था।

Gautam Gambhir के कार्यालय ने पुलिस से की शिकायत

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यालय ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पूर्व बीजेपी सांसद ने पुलिस से संपर्क किया है और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

कार्यालय ने बताया, "पूर्व बीजेपी सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को 'आईएसआईएस कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को, उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया, प्राथमिकी के लिए एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उपाय मांगे।"

गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले पर उठाई थी आवाज

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। भारत पलटवार करेगा।"

गंभीर को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को इस तरह की धमकियां मिली हों। इससे पहले नवंबर 2021 में जब वे बीजेपी के सांसद थे, तब भी उन्हें इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था। गंभीर हाल ही में अपने परिवार के साथ फ्रांस से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं और आईपीएल 2025 के दौरान ब्रेक पर हैं। बता दें, उन्हें जुलाई 2024 में राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।