Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। इस साल टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जीत दर्ज की। ऐसे में अब टीम इंडिया ने इस साल एक कारनामा किया है और उन्होंने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
दरअसल, भारत ने इस साल टी-20 विश्व कप में जीत दर्ज की लेकिन उन्हें अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया ने लिए इस साल अच्छे और बुरे दोनों ही पल आए। हालाँकि, मेन इन ब्लू ने टी-20 में बड़ा कारनामा किया है।
Team India ने टी-20 क्रिकेट में लगाया 200 छक्का
बता दें कि टीम इंडिया ने इस साल अब तक टी-20 फॉर्मेट में 200 छक्के पूरे कर लिए हैं। भारत ने टी-20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे कर लिए हैं और उन्हें इस साल अभी भी 2 मुकाबले खेलने हैं। दरअसल, भारत ने यह कारनामा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान किया था और उन्होंने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं।
अगर आंकड़ों पर नजर डालें टीम इंडिया के लिए इस साल कम से कम 32 खिलाड़ियों ने एक छक्का लगाया है। बता दें कि टीम इंडिया ने इस साल कुल अब तक 24 टी-20 मैच खेले हैं और अभी भी बाकी हैं यानी भारत इस साल कुल 26 टी-20 मैच खेलने वाला है। इन 24 मुकाबलों के दौरान टीम इंडिया ने 3874 रन बनाए हैं।
यही नहीं भारत के अलावा एक अन्य टीम वेस्टइंडीज ने भी इस साल 200 छक्के इस फॉर्मेट में पूरे कर लिए हैं। ऐसे में अब वे इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं और इस टीम ने भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान 200 छक्के पूरे कर लिए।
READ MORE HERE :
IND vs SA 3rd T20 Match: तीसरे मैच में सूर्या करेंगे टीम में बदलाव, ये रही प्लेइंग 11 की सूची
IND vs SA 3rd T20 Match: क्या तीसरे मुकाबले में बारिश डालेगी खलल? जानिए तीसरे मैच की वेदर रिपोर्ट
IND vs SA 3rd T20 Match: कब और कहाँ देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा मैच? ये रही पूरी जानकारी!
‘आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे?’ Suryakumar Yadav ने फैन के सवाल का दिया ये जवाब, देखें वीडियो