U19 World Cup: मलेशिया में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का पहला राउंड समाप्त हो गया है। अब अगले राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने भी सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने अपने 3 मैचों में लगातार 3 जीत दर्ज की हैं। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे और कौन-कौन सी टीमें अगले राउंड में पहुंच गई हैं।

U19 World Cup: सुपर-6 में पहुंचने वाली टीमें

आईसीसी अंडर-19 वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम के सफर की अगर बात करें तो ग्रुप-ए में मौजूद इस टीम का पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज से सामना हुआ। इस मैच को भारत ने 9 विकेटों से जीत लिया। दूसरे मुकाबले में यह टीम अपने से कमजोर टीम मलेशिया के खिलाफ उतरी थी। मलेशिया को महज 30 रनों के स्कोर पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने 10 विकेटों से मुकाबला अपने नाम किया।

भारत का तीसरा मैच श्रीलंका के साथ हुआ था। श्रीलंकाई टीम को इस टीम ने 60 रनों से धूल चटा दी। उन्होंने लगातार तीसरा मैच जीत लिया। तीन मैचों में तीन जीत के साथ 6 प्वॉइंट लेकर टीम इंडिया ग्रुप-ए में पहले पायदान पर रही। उनके अलावा इस ग्रुप से श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने अगले राउंड में जगह बनाई।

वहीं ग्रुप-बी से इंग्लैंड, अमेरिका, आयरलैंड, ग्रुप-सी से साउथ अफ्रीका, नाइजीरिया, न्यूजीलैंड और ग्रुप-डी से ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड ने सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर लिया। सुपर-6 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप-ए में टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज मौजूद है। वहीं ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, अमेरिका, नाइजीरिया, आयरलैंड और न्यूजीलैंड को रखा गया है। 25 जनवरी से सुपर-6 के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं भारत बांग्लादेश के खिलाफ अगले राउंड का मैच खेलने उतरेगा।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।