वर्ल्ड चैंपियन रोहित सेना ने PM Modi से की मुलाकात

Team India PM Modi: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सभी खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मीटिंग की खास तस्वीरों को फैंस के साथ साझा भी किया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Team India PM Modi

Team India PM Modi

Team India PM Modi: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (04 जुलाई 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। जश्न की शुरुआत गुरुवार को क्रिकेट टीम के बारबाडोस से विशेष चार्टर्ड विमान से पहुंचने के बाद हुई। टीम मुंबई में ओपन-टॉप बस परेड के लिए मुंबई जाएगी। पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात के बाद सभी खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मीटिंग की खास तस्वीरों को फैंस के साथ साझा भी किया।

Team India PM Modi

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को नाश्ते के लिए नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी (PM Modi) ने एक घंटे की मुलाकात के दौरान टी20 विश्व कप विजेता टीम को बधाई दी। टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम सुबह 11 बजे लोक कल्याण मार्ग स्थित नंबर 7 स्थित होटल पहुंची। खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य आईटीसी मौर्या होटल पहुंचने के बाद शानदार स्वागत के लिए रवाना हुए।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी (PM Modi) ने टीम से आगे भी खिताब जीतने का आग्रह कियाउन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप की जीत उन्हें भविष्य के टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी। एक वीडियो मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विश्व कप अभियान को याद करते हुए हंसते हुए देखे गए। जब ​​खिलाड़ी प्रधानमंत्री के साथ बैठे थेतब हेड कोच राहुल द्रविड़ भी कुछ बोल रहे थे।

वीडियो में पीएम मोदी खिलाड़ियों की बातों का आनंद लेते हुए मुस्कुरा रहे थे। बैठक के दौरान जसप्रीत बुमराहसूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भी बात की। बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ नाश्ते की बैठक में शामिल हुए। भारतीय टीम प्रधानमंत्री आवास से वापस नई दिल्ली हवाई अड्डे के लिए रवाना हुईजहाँ से वे खुली छत वाली बस परेड के लिए मुंबई जाएँगे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी से मिलने के लिए रवाना होते समय भारतीय टीम ने चैंपियंसलिखी एक कस्टमाइज्ड इंडिया जर्सी पहनी थी। बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों के लिए विशेष नाश्ते की मेज़बानी कीजिस दौरान उन्होंने अमेरिका और कैरिबियन में विश्व कप के नायकों के अनुभवों को सुना। भारत ने शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता। भारत के टी20 विश्व कप के नायक गुरुवार को शानदार स्वागत के साथ स्वदेश लौटे।

 

 

READ MORE HERE :

कल सुबह 11 बजे PM Modi से मिलेंगे विश्व विजेता टीम के चैंपियंस

'हम इसी काबिल हैं...' Mohammad Rizwan ने अपनी ही टीम पर साधा निशाना

'हमें टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली की कमी खलेगी' Suryakumar Yadav

Champions Trophy 2025 के ग्रुप्स हुए निर्धारित, यहाँ देखें रिपोर्ट

Latest Stories