Team India Might Get Different Captains Three Formats Hardik Pandya ODI Captain Virat Kohli Test Captain Rohit Sharma: रोहित शर्मा का व्यक्तिगत प्रदर्शन उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अब एक तरफ जहां रोहित पर रिटायरमेंट लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है, दूसरी ओर उनकी कप्तानी जाने की भी अटकलें हैं। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि रोहित का युग समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान मिलने वाला है।

Team India Might Get Different Captains Three Formats Hardik Pandya ODI Captain Virat Kohli Test Captain Rohit Sharma

मौजूदा समय की बात करें तो टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम लगातार चार टी20 सीरीज जीत चुकी है। मगर सूर्या का व्यक्तिगत प्रदर्शन उनका सबसे बड़ा दुश्मन बनता प्रतीत हो रहा है। वहीं टेस्ट और वनडे टीम की कमान अभी रोहित शर्मा के हाथों में है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज हार चुकी है। रोहित का दोनों सीरीज में व्यक्तिगत प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था।

भारत के तीन अलग-अलग कप्तान

क्रिकब्लॉगर में छपी एक रिपोर्ट अनुसार विराट कोहली को एक बार फिर से टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। दूसरी ओर वनडे टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है, जो फिलहाल बहुत बढ़िया लय में चल रहे हैं। इसी रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि गौतम गंभीर चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान बने रहें।

यह भी खुलासा हुआ है कि गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली से दोबारा टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने की बात की थी, लेकिन यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि विराट दोबारा टीम की कमान संभालने के लिए राजी हैं या नहीं। पहले हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि हार्दिक पांड्या टी20 टीम के कप्तान बनें, लेकिन सूत्रों ने बताया था कि रोहित शर्मा और अजीत अगरकर इस फैसले के विरोध में थे और चाहते थे कि सूर्यकुमार को टी20 टीम की कमान सौंपी जाए।

सूर्यकुमारयादव से छिन सकती है कप्तानी

क्रिकब्लॉगर अनुसार यदि सूर्यकुमार यादव टी20 मैचों में अपना व्यक्तिगत प्रदर्शन सुधार नहीं पाते हैं तो उनसे कप्तानी छिनने की संभावनाएं बढ़ने लगेंगी। ऐसे में हार्दिक पांड्या को व्हाइट बॉल टीमों का कप्तान बनाए जाने की अटकलें हैं। रिपोर्ट अनुसार तीनों फॉर्मेट में कप्तान बदलने का फैसला बहुत चुनौतीपूर्ण रह सकता है लेकिन बोर्ड इसके लिए तैयार है।

Read More Here:

Gulbadin Naib ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच किसका किया चुनाव, नाम जानकार हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो!

पीसीबी द्वारा निर्मित स्टेडियम से खुश नहीं है आईसीसी, Champions Trophy से पहले लगाई फटकार

Suryakumar Yadav की रेड बोल में वापसी करने की पूरी तैयारी, क्या Ranji Trophy 2025 में दिखा पाएंगे बल्ले का दम

"पिछली बार भले ही हार..." Shubman Gill ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर दिया बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी में टक्कर को लेकर अपनी मंशा की साफ