Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के चलते कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी नजरअंदाज होते रहे हैं। इसी कड़ी में दो ऐसे नाम सामने आए हैं, जिन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) में लगातार मौके नहीं मिले और अब उन्होंने विदेशी टीमों का रुख कर लिया है। ये दो खिलाड़ी हैं – युजवेंद्र चहल और केएस भरत। दोनों ने अपनी नई पारी विदेशी लीग में खेलने के साथ शुरू की है।
Team India छोड़ कर इस टीम में शामिल हुए यूजी चहल:
टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम में इस समय कई बेहतरीन स्पिन विकल्प मौजूद हैं, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा। हालांकि, चहल की गेंदबाजी काबिलियत किसी से छिपी नहीं है, और उन्होंने कई मौकों पर इसे साबित भी किया है।
2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन मैदान पर खेलने का मौका नहीं मिला। अब IPL 2025 में वह पंजाब किंग्स के लिए अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं।
नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलेंगे चहल
आईपीएल के बाद चहल भारत से बाहर क्रिकेट खेलने का रुख करेंगे, क्योंकि उन्होंने पहले ही एक विदेशी लीग के साथ करार कर लिया है। दरअसल, वह इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशर टीम के लिए खेलने जा रहे हैं। चहल पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं और शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने जून से साल के अंत तक क्लब के साथ करार किया है, जिसमें वह काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में खेलते नजर आएंगे। 2023 में चहल ने नॉर्थम्पटनशर के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। अब एक बार फिर वह इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं।
केएस भरत किस टीम का होंगे हिस्सा?
इंडियन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अब इंग्लैंड की टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। केएस भरत ने सरे चैंपियनशिप 2025 के लिए डुलविच क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है। अब भरत डुलविच क्रिकेट टीम के खेलेंगे। क्रिकेट क्लब ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है।
Read More Here: