Morne Morkel बने भारतीय टीम के नए बोलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ है गहरा संबंध

Team India New Bowling Coach Morne Morkel: पूर्व दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Team India New Bowling Coach Morne Morkel find Gautam Gambhir Connection

Team India New Bowling Coach Morne Morkel find Gautam Gambhir Connection

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Team India New Bowling Coach Morne Morkel: पूर्व दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वह 01 सितंबर 2024 से बीसीसीआई के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में अपना पहला कार्यकाल शुरू करेंगे। गेंदबाजी कोच के रूप में उनका पहला कार्यभार 19 सितंबर 2024 से बांग्लादेश के खिलाफ भारत की 02 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। इस नियुक्ति से मोर्कल और भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर फिर से जुड़ गए हैं। दोनों आईपीएल में तीन सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी में साथ-साथ रहे। वहीं ये दोनों दिग्गज लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग सेटअप के हिस्से के रूप में भी साथ थे।

Team India New Bowling Coach Morne Morkel

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई से पुष्टि की, "हां, मोर्ने मोर्कल को भारत की सीनियर पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।" गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाए जाने के कुछ महीने पहले ही मोर्कल की नियुक्ति के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं। मोर्कल ने आधिकारिक तौर पर पारस म्हाम्ब्रे की जगह टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के रूप में काम संभालेंगे। पूर्व मुख्य कोच डंकन फ्लेचर के लगभग एक दशक बाद बीसीसीआई ने किसी विदेशी कोच की ओर रुख किया।

गौतम गंभीर के साथ कनेक्शन: टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर एलएसजी के मेंटर के रूप में सेवा देने के दो साल बाद चले गए और मोर्कल उनके गेंदबाजी कोच के रूप में फ्रैंचाइज़ी से जुड़े रहे। उन्होंने नवनियुक्त मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम किया और मयंक यादव जैसी युवा भारतीय प्रतिभाओं को निखारा। मोर्कल ने पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नामीबिया, डरबन के सुपर जायंट्स के साथ काम किया है। वह दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की महिला टीम से भी जुड़े थे। गंभीर और मोर्कल केकेआर के लिए भी एक-साथ बतौर प्लेयर खेल चुके हैं।

गौरतलब है कि मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने इससे पहले 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम को भी कोचिंग दी थी। अपने अनुबंध की समाप्ति से कुछ महीने पहले ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से नाता तोड़ लिया था। मोर्कल की कोचिंग में पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रहा और एक निराशाजनक प्रदर्शन के कारण अंक तालिका में छठे स्थान पर रहा। मोर्कल ने गंभीर के साथ मिलकर भूतकाल में लखनऊ सुपर जायंट्स के वर्ल्ड क्लास कोचिंग रोस्टर का नेतृत्व किया है।

 

 

READ MORE HERE :

कौन है Jasmin Walia ? ‘बम डिगी-डिगी बम-बम’ गर्ल ने हार्दिक पंड्या को बनाया दीवाना

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Rohit Sharma का जलवा कायम, ऑडीआई रेंकिंग में बाबर आजम के करीब पहुंचे हिटमैन

On This Day: जब 17 साल के Sachin Tendulkar ने तब की नंबर एक टीम के खिलाफ़ जड़ा था ऐतिहासिक शतक

पाकिस्तानी कप्तान Shan Masood ने खोली अपने बोर्ड की पोल, कहा 'घरेलू धरती पर भी हमारी कोई पहचान नहीं'

#morne morkel
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe