टीम इंडिया का आईपीएल 2025 तक का शेड्यूल जारी हो चुका है टीम इंडिया कब किसके साथ कितने मुकाबले कितनी सीरीज कितने मैचेस खेलेगी उसकी जानकारी सामने आ गई है ।
टीम इंडिया का आईपीएल 2025 तक का शेड्यूल जारी हो चुका है टीम इंडिया कब किसके साथ कितने मुकाबले कितनी सीरीज कितने मैचेस खेलेगी उसकी जानकारी सामने आ गई है ।भारतीय टीम अभी T20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुटी हुई है जिसके लिए टीम यूएसए पहुंच चुकी है भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच खेलेगी और 5 जून से भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू हो जाएंगे भारतीय टीम के शेड्यूल की बात की जाए तो आईपीएल 2024 से आईपीएल 2025 के बीच में भारतीय टीम को 9 सीरीज 16 T20 मुकाबले 10 टेस्ट मैच और 6 ओडीआई मुकाबले खेलने हैं इस बीच टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेलेगी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी भारतीय टीम को खेलनी है ।
TEAM INDIA SCHEDULE TILL IPL 2025
भारतीय टीम आईपीएल 2025 से पहले T20 वर्ल्ड कप 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज में खेलेगी इसके बाद 5 T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम जिंबॉब्वे का दौरा करेगी जिंबॉब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम तीन ओडीआई और तीन T20 मुकाबलों की सीरीज के लिए श्रीलंका रवाना होगी श्रीलंका से वापस आने के बाद भारतीय टीम घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज और तीन मुकाबले की T20 सीरीज खेलेगी बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड से भारतीय टीम अपने घर पर तीन मुकाबले की टेस्ट सीरीज खेलेगी और सर्दियों में दिसंबर जनवरी के दौरान आस्ट्रेलिया में पांच मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी इसके बाद वहीं से भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी जहां इंग्लैंड से तीन ओडीआई और पांच T20 मुकाबले की सीरीज खेलेगी और जैसे जी सीरीज का सिलसिला खत्म होता है वैसे ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार हो जाएगी ।
Read more here :
कहाँ है VIRAT KOHLI ? USA में टीम INDIA कर रही है PRACTICE !
पहले दिन के T20 WORLD CUP के WARM UP MATCHES की पूरी जानकारी...
GAMBHIR नहीं DHONI बनेंगे TEAM INDIA HEAD COACH
IND VS PAK : भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में हो सकती है बारिश !