इस वक़्त दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग भारतीय प्रीमियर लीग चल रही है जिसमें दुनिया भर से खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए आते हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में अभी तक कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया हैं जिस कारण काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकल के लिए Team India को जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है जहाँ इस सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों के बीच 5 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज का आगाज़ 20 जून को होगा लेकिन भारतीय टीम के सामने काफी सवाल हैं।

Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli and Rohit Sharma look on during India's disappointing first session, Australia vs India, 4th Test, Melbourne, 2nd day, December 27, 2024

फॉर्म में नहीं है Team India के बल्लेबाज़:

Team India के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का बल्ला अभी तक आईपीएल में खामोश रहा है जो उनके फॉर्म को लेकर सवाल खड़ा करता हैं। Team India के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से यह दोनों खिलाड़ी पारी की शरूआत करते हुए नज़र आते हैं।

रोहित शर्मा दोनों मुकाबलों में फ्लॉप

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए अभी तक आईपीएल का सफर निराशाजनक रहा है जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में वें डक पर आउट हो गए थे। वहीं इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी वें सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे जो दर्शाता है कि वें अच्छे फॉर्म में नहीं हैं।

यशस्वी जायसवाल को नहीं मिल रही शरूआत:

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी खामोश रहा हैं। इस सीजन में उन्होंने अभी तक 3 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने क्रमशः 1, 29 और 4 रन बनाए हैं। वें बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ ख़ास फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे है और इसी कारण भारतीय टीम में सलामी जोड़ी को लेकर फैंस के लिए चिंता बढ़ते जा रही हैं।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी